अक्षय की फिल्म ”हॉली डे” की कमाई 50 करोड़ के पार
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा फिल्म हॉली डे ने 50 करोड़ के आंकड़ों को पार गयी है. हॉली डे ने अपने विकेंड के दौरान 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. मशहूर निर्देशक एआर मुर्गदौस के निर्देशन में बनी हॉली डे 6 जून को प्रदर्शित हुई. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा फिल्म हॉली डे ने 50 करोड़ के आंकड़ों को पार गयी है. हॉली डे ने अपने विकेंड के दौरान 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. मशहूर निर्देशक एआर मुर्गदौस के निर्देशन में बनी हॉली डे 6 जून को प्रदर्शित हुई.
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार हॉली डे ने अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. उल्लेखनीय है कि हॉली डे में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा गोविन्दा ने भूमिका निभायी है.