शाहरुख ने किया चौकाने वाला खुलासा कहा, मैं कभी स्क्रिप्ट नहीं सुनता

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह किसी फिल्म को चुनते वक्त पटकथा कभी नहीं सुनते और फिल्मकार की सोच को समझने को ज्यादा तरजीह देते हैं. अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर मंगलवार की रात आयोजित विशेष कार्यक्रम में शाहरुख ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2018 2:45 PM

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह किसी फिल्म को चुनते वक्त पटकथा कभी नहीं सुनते और फिल्मकार की सोच को समझने को ज्यादा तरजीह देते हैं. अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर मंगलवार की रात आयोजित विशेष कार्यक्रम में शाहरुख ने कहा कि उन्होंने अक्सर और आज की तारीख तक कभी पटकथा नहीं सुनी .

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने साथ काम करने वालों के दिल की धड़कन सुनता हूं. कई युवा अभिनेता-अभिनेत्री मेरे साथ बैठते हैं और कहते हैं – ‘सर, आपने वह पटकथा छोड़ दी, वह बहुत बढ़िया थी.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई पटकथा नहीं समझ पाता. मैं खुलकर यह बोल रहा हूं. मुझे कोई पटकथा कभी समझ नहीं आई. मैं राइटर्स के निर्देशकों के दिल की आवाज सुनता हूं. अगर मुझे लगता है इन्हें अपने स्क्रिप्ट पर भरोसा है यह कर सकेंगे तो मैं शक नहीं करता.

Next Article

Exit mobile version