उम्मीद करता हूं कि मेरी फिल्में मुख्यधारा की फिल्में बने : आनंद गांधी
मुंबई : काजोल अभिनीत ‘‘हेलीकॉप्टर इला” जैसी फिल्मों के कहानीकार आनंद गांधी की इच्छा है कि भविष्य में उनकी फिल्में मुख्यधारा की फिल्में बनें. गांधी ने ‘‘शिप ऑफ दस्यूस” का निर्देश किया है. इसके अलावा उन्होंने सोहम शाह अभिनीत ऐतिहासिक काल की डरावनी फिल्म ‘‘तुम्बाड” का लेखन किया है और फिल्म के निर्माता भी वही […]
मुंबई : काजोल अभिनीत ‘‘हेलीकॉप्टर इला” जैसी फिल्मों के कहानीकार आनंद गांधी की इच्छा है कि भविष्य में उनकी फिल्में मुख्यधारा की फिल्में बनें. गांधी ने ‘‘शिप ऑफ दस्यूस” का निर्देश किया है. इसके अलावा उन्होंने सोहम शाह अभिनीत ऐतिहासिक काल की डरावनी फिल्म ‘‘तुम्बाड” का लेखन किया है और फिल्म के निर्माता भी वही हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने सराहा है.
उन्होंने बातचीत में कहा, ‘‘बहुत खूबसूरत चीजें निकल कर सामने आ रही हैं. इस बदलाव का हिस्सा बनना और फिल्में बनाना उत्साहित करता है. सबसे बड़ी चुनौती इन संभावनाओं का लाभ उठाना और खुद को गढ़ते रहना हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिस तरह की फिल्में बनाना चाहता हूं वैसी फिल्में बनाता रहूंगा. मैं उम्मीद करता हूं कि जो फिल्में मैं बनाता हूं वे बड़े पैमाने तक दर्शकों तक पहुंचें ताकि व्यावसायिक सिनेमा की परिभाषा बदल सके.”