नहीं चाहता था कि ‘अंधाधुन” एक साधारण कहानी बनकर रह जाए: श्रीराम राघवन

मुंबई : निर्देशक श्रीराम राघवन ने कहा कि उन्हें थ्रीलर फिल्म ‘अंधाधुन’ की कहानी का क्लाइमेक्स साधारण रखने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने दर्शकों को कहानी अपने ही अंदाज में दिखाने का निर्णय लिया. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में तब्बू और आयुष्मान खुराना हैं. अंधाधुन में खुराना ने एक पियानो वादक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 1:21 PM

मुंबई : निर्देशक श्रीराम राघवन ने कहा कि उन्हें थ्रीलर फिल्म ‘अंधाधुन’ की कहानी का क्लाइमेक्स साधारण रखने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने दर्शकों को कहानी अपने ही अंदाज में दिखाने का निर्णय लिया. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में तब्बू और आयुष्मान खुराना हैं. अंधाधुन में खुराना ने एक पियानो वादक का किरदार अदा किया है, जिसकी दुनिया एक हत्या का गवाह बनने के बाद बदल जाती है.

राघवन ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म के क्लाईमेक्स, कलाकारों और थ्रीलर के बारे में बात की. राघवन ने कहा, “जब हम इस फिल्म को रिलीज करने को तैयार थे तो प्रोड्यूसरों की तरफ से इस फिल्म के अंतिम दृश्य को लेकर चिंता जताई जा रही थी. उनका सवाल था कि ‘क्या फिल्म का इस तरह से अंत काम करेगा’ या हमें कुछ और करना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘ लोगों को ऐसी चिंता सताती है कि दर्शक वर्ग की समझ फिल्म को लेकर विस्तृत नहीं हुई है और वह इस फिल्म को नहीं समझेंगे. मैं महसूस करता हूं कि यह फिल्म कुछ खास दृश्य को लेकर बनाई गई है और अगर मैं इसे बदलता तो यह कहानी साधारण होकर रह जाती.’

यह फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज हुई है और यह फ्रांस की एक शॉर्ट फिल्म से प्रेरित है.

Next Article

Exit mobile version