#MeToo: अजय देवगन के हेयर स्‍टाइलिस्‍ट ने फीमेल डायरेक्‍टर के साथ किया ऐसा बर्ताव, एक्‍टर ने उठाया बड़ा कदम

बॉलीवुड में #Metoo अभियान जोरों से चल रहा है. इस कैंपेन के तहत कई महिलायें खुलकर अपने साथ हुए गलत व्‍यवहार पर बात कर रही हैं. महिलाओं के साथ बदतमीजी करनेवालों के खिलाफ लोग खड़े हो रहे हैं. ऐसी ही एक गलत हरकत अजय देवगन के एक पुराने स्‍टाफ ने करने की कोशिश की. जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

बॉलीवुड में #Metoo अभियान जोरों से चल रहा है. इस कैंपेन के तहत कई महिलायें खुलकर अपने साथ हुए गलत व्‍यवहार पर बात कर रही हैं. महिलाओं के साथ बदतमीजी करनेवालों के खिलाफ लोग खड़े हो रहे हैं. ऐसी ही एक गलत हरकत अजय देवगन के एक पुराने स्‍टाफ ने करने की कोशिश की. जिसके बाद एक्‍टर ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने 20 साल पुराने स्‍टाफ को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. यह सब अजय देवगन और तब्‍बू की आनेवाली फिल्‍म ‘दे दे प्‍यार दे’ के सेट पर हुआ जिसे लव रंजन प्रोड्यूस कर रहे हैं.

स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्‍म की असिसटेंट डायरेक्‍टर तान्‍या पॉल सिंह मॉनिटर का स्‍क्रीन देख रही थीं. तभी उन्‍हें एहसास हुआ कि कोई उन्‍हें पीछे से मसाज दे रहा है. उन्‍हें लगा कोई फीमेल उनके साथ ऐसा कर रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, लेकिन कुछ ही पल में एहसास हो गया कि यह हाथ किसी महिला का नहीं बल्कि पुरूष का है. वे कुछ रियेक्‍ट करती इससे पहले ही उनका हाथ कमर के नीचे पहुंच चुका था. उन्‍होंने मुड़कर देखा तो हैरान रह गईं. दरअसल अधेड़ उम्र के अजय देवगन के हेयर स्‍टाइलिस्‍ट हरीश ऐसी हरकत कर रहे हैं.

स्‍पॉटब्‍वॉय से हुई खास बातचीत में तान्‍या ने बताया,’ हांए ऐसा हुआ था. मेरी तरफ वे इतना झुक गये थे कि मैं उनकी सांसे महसूस कर पा रही थी.’ तान्‍या की एक सहयोगी ने उनके साथ हुए इस दुर्व्‍यवहार की जानकारी लव रंजन को दी. तान्‍या ने कहा कि, लव रंजन ने तुरंत मीटिंग बुलाकर कहा कि सेट पर ऐसी घटनाओं को बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा.

इस घटना की जानकारी अजय देवगन को दी गई और हरीश को सेट से जाने के लिए कह दिया गया. अगले दो दिनों में हरीश अजय देवगन के वैनिटी वैन के पास ही खड़े रहे और सेट पर नहीं गये. जिसके बाद उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया. बता दें कि हरीश पिछले 20 सालों से अजय देवगन के साथ थे, ऐसे में किसी ने सोचा नहीं था कि वे ऐसी कड़ी कार्रवाई करेंगे.

तान्‍या ने बातचीत में कहा, अजय सर और रंजन सर ने जिस तरह इस मामले की गंभीरता को समझा और कदम उठाया यह देखकर अच्‍छा लगा.’ अजय देवगन ने हरीश के बाहर किये जाने के बाद तब्‍बू के हेयरस्‍टाइलिस्‍ट विक्‍की का सहारा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >