17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

B”Day: रुकवा चुके हैं अनुष्‍का की शादी, 6000 शादी के प्रस्ताव ठुकराये

ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘बाहुबली’ में लीड भूमिका निभानेवाले प्रभास का आज जन्‍मदिन है. प्रभास ने साल 2002 में तेलुगु फिल्म ‘ईश्वर’ से डेब्‍यू किया था. इसके बाद वे लगातार तमिल और तेलुगु फिल्‍मों में काम करते रहे. उन्‍हें फिल्‍म ‘बाहुबली’ में काम करने का मौका मिला और अपनी दमदार अदाकारी से वे लोगों के दिलो-दिमाग पर […]

ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘बाहुबली’ में लीड भूमिका निभानेवाले प्रभास का आज जन्‍मदिन है. प्रभास ने साल 2002 में तेलुगु फिल्म ‘ईश्वर’ से डेब्‍यू किया था. इसके बाद वे लगातार तमिल और तेलुगु फिल्‍मों में काम करते रहे. उन्‍हें फिल्‍म ‘बाहुबली’ में काम करने का मौका मिला और अपनी दमदार अदाकारी से वे लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गये. इस फिल्‍म ने प्रभास की फैन फॉलोइंग को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया. प्रभास अपने प्रोफेशनल लाईफ के अलावा अपने अफेयर और शादी से जुड़ी खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं.

प्रभास का नाम अभिनेत्री अनुष्‍का शेट्टी से जुड़ चुका है. दोनों के अफेयर की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. ब्‍लॉकबस्‍टर ‘बाहुबली’ में अनुष्‍का उनका प्रेमिका और मां का किरदार अदा कर चुकी हैं.

यह बात कम ही लोग जानते हैं कि प्रभास ने दो साल पहले अनुष्‍का की शादी रुकवा दी थी. प्रभास और देवसेना यानि अनुष्‍का ने कई हिट फिल्‍मों में काम किया है. प्रभास और अनुष्‍का ने साल 2009 में फिल्‍म ‘बिल्‍ला’ में साथ काम किया था. शूटिंग के दौरान ही दोनों एकदूसरे के करीब आ गये थे. इसके बाद से ही दोनों की अफेयर की चर्चाएं होने लगी. यहां तक कि दोनों की शादी की खबरों ने भी तूल पकड़ा.

एक इंटरव्‍यू में जब अनुष्‍का से पूछा गया था कि प्रभास और राणा दग्‍गूबाती में उन्‍हें कौन ज्‍यादा आकर्षक लगता है. तो अनुष्‍का ने प्रभास का नाम लिया था.बाहुबली के बाद प्रभास को मोस्‍ट एलिजिबल बैचलर के तौर पर देखा गया था.

कहा जाता है कि उन्‍हें लगभग 6000 शादी के प्रस्‍ताव मिले थे, लेकिन उन्‍होंने किसी पर भी मुहर नहीं लगाई. इसकी वजह उनकी अनुष्‍का से नजदीकियों को माना गया था. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर नहीं कहा.’बाहुबली’ में भी प्रभास और अनुष्‍का की एक खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी.

खबरें थी कि इस फिल्‍म से पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था, लेकिन इस फिल्‍म के जरिये एकबार दोनों की नजदीकियां बढ़ी. कहा तो यह भी जा रहा है कि प्रभास और अनुष्‍का इस रिश्‍ते और नेक्‍सट लेवल पर ले जाना चाहते हैं.

‘बाहुबली’ से पहले प्रभास, अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ के एक गाने में नजर आ चुके हैं. इस गाने में वे सोनाक्षी सिन्‍हा संग थिरकते नजर आये थे. हालांकि इस दौरान उन्‍हें नोटिस नहीं किया गया था. प्रभास, प्रभुदेवा संग तेलुगू फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. प्रभुदेवा और प्रभास अच्‍छे दोस्‍त हैं और दोस्‍ती की वजह से ही उन्‍होंन इस फिल्‍म में यह छोटा सा रोल किया था.

प्रभास ने ‘बाहुबली’ के लिए अपनी जिंदगी के 5 साल लगा दिये और इस बीच किसी दूसरे प्रोजेक्‍ट को हाथ नहीं लगाया. प्रभास की अगली फिल्‍म ‘साहो’ है. प्रभास पूरी तरह इस फिल्‍म पर फोकस कर रहे हैं. वहीं अनुष्‍का की आगामी फिल्‍म ‘भागमती’ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें