#MeToo: सुशांत सिंह के बचाव में उतरीं संजना सांघी, कहा- आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत पर कुछ दिनों पहले फिल्म ‘किजी और मिनी’ में उनकी को-स्टार संजना सांघी ने यौन शोषण और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. हालांकि अब अभिनेत्री ने इन आरोपों को गलत बताया है. संजना ने मंगलवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने उनके साथ कभी गलत व्यवहार नहीं किया […]
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत पर कुछ दिनों पहले फिल्म ‘किजी और मिनी’ में उनकी को-स्टार संजना सांघी ने यौन शोषण और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. हालांकि अब अभिनेत्री ने इन आरोपों को गलत बताया है. संजना ने मंगलवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने उनके साथ कभी गलत व्यवहार नहीं किया और ऐसी सभी खबरें ‘निराधार’ हैं. संजना ने सोशल मीडिया पर अपना एक स्टेटमेंट जारी किया है और कहा है कि मेरे साथ कुछ भी नहीं हुआ है और यह महज कोरी कल्पनायें हैं.
संजना ने लिखा, ‘अमेरिका से एक लंबी यात्रा के बाद वापस लौटने पर, मैंने फिल्म ‘किजी और मिनी’ के सेट पर दुराचार और दुर्व्यवहार की कई निराधार और बेबुनियाद खबरें पढ़ीं. मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. इन अटकलों पर विराम लगाएं.’
सुशांत के संजना के साथ कथित तौर पर गलत व्यवहार करने की खबरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभिनेता ने संजना और उनके बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए थे, जिसमें दोनों साथ काम करने के अपने अनुभवों पर बात कर रहे थे.
‘किजी और मिनी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली संजना ने कहा कि वह देश से बाहर थी और अभी उन्हें इन आरोपों के बारे में पता चला, जो झूठे हैं. इस बीच, फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा को यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते फिल्म से निकाल दिया गया है.
कुछ दिनों पहले ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि सुशांत सिंह को-स्टार संजना से जबरन ओवर-फ्रेंडली होने की कोशिश करते थे, इस वजह से अभिनेत्री ने फिल्म छोड़ने तक का मन बना लिया था. खबरें तो ऐसी भी थीं कि इस वजह से शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी. हालांकि संजना ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा था और स्टूडियो ने भी इन बातों का खंडन किया था.