सनी लियोनी के कार्यक्रम का विरोध करेगा ये संगठन, जानें वजह

बेंगलुरू : कर्नाटक के एक संगठन ने तीन नवंबर को होने वाले सनी लियोनी के एक समारोह को बाधित करने की धमकी दी है. संगठन अदाकारा के बहुभाषी फिल्म में ‘वीरमादेवी’ की भूमिका निभाने के लिए खिलाफ है. ‘कन्नड़ रक्षणा वेदिके’ के अध्यक्ष के हरीश ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि हमे सनी लियोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 8:42 AM

बेंगलुरू : कर्नाटक के एक संगठन ने तीन नवंबर को होने वाले सनी लियोनी के एक समारोह को बाधित करने की धमकी दी है. संगठन अदाकारा के बहुभाषी फिल्म में ‘वीरमादेवी’ की भूमिका निभाने के लिए खिलाफ है. ‘कन्नड़ रक्षणा वेदिके’ के अध्यक्ष के हरीश ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि हमे सनी लियोनी के समारोह में प्रस्तुति देने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हम उनके वीरमादेवी की भूमिका निभाने का विरोध करेंगे, जिन्हें कन्नड़ के लोग देवी की तरह मानते हैं.

उन्होंने कहा कि लियोनी का वीरमादेवी की भूमिका निभाना अनुचित है. पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस ने लियोनी के समारोह के लिए सशर्त अनुमति दी है. इस महीने की शुरुआत में भी ‘कन्नड़ रक्षणा वेदिके’ के सदस्यों ने लियोनी के खिलाफ प्रदर्शन कर उनके पोस्टर जलाए थे.

Next Article

Exit mobile version