23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजोल की इस फिल्‍म ने मराठा मंदिर में पूरे किये 1200 हफ्ते, ”किंग खान” ने कही यह बात

मुंबई : काजोल और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ को मराठा मंदिर में लगे हुए 23 वर्ष हो गए हैं और उसने यहां अपने प्रदर्शन के लगातार 1200 हफ्ते पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्‍म में किंग खान ने राज का किरदार निभाया था […]

मुंबई : काजोल और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ को मराठा मंदिर में लगे हुए 23 वर्ष हो गए हैं और उसने यहां अपने प्रदर्शन के लगातार 1200 हफ्ते पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्‍म में किंग खान ने राज का किरदार निभाया था वहीं काजोल सिमरन के किरदार में नजर आई थी. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ष 2015 में 20 वर्ष पूरे किए थेण्‍ शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर इस प्यार के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने लिखा, ‘23 वर्ष पहले शुरू हुआ यह खास सफर आज भी जारी है. आपके प्यार ने राज और सिमरन के प्यार को बड़े पर्दे पर लगातार 1200 हफ्ते तक जिंदा रखा. इतने वर्षों से बिना शर्त के हमसे प्यार करने के लिए शुक्रिया. ‘डीडीएलजे’ के 23 वर्ष…’

काजोल ने भी ट्वीट में लिखा, ‘1200 हफ्ते पूरे और सफर अब भी जारी है. ‘डीडीएलजे’ को इतने वर्षों तक प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. ‘डीडीएलजे’ कई … कई वर्षों के लिए… हम सभी के लिए वह थी, वह है और हमेशा एक खास फिल्म रहेगी.’

आपको बता दें कि भारतीय इतिहास में किसी भी थिएटर में सबसे लंबे समय दिखाई जाने वाली ये पहली फ़िल्म है. इस फिल्‍म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. वर्ष 2007 में इसने प्रदर्शन के सात साल पूरे करके ‘शोले’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस फिल्‍म को देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी खासा पसंद किया गया था. फिल्‍म में अमरीश पूरी ने काजोल के पिता का रोल निभाया था वहीं अनुपम खेर ने शाहरुख के पिता की भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म के गानों ने आज भी दर्शकों को घेरे रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें