यौन शोषण के आरोपों में घिरे नाना पाटेकर को लेकर जैकी श्रॉफ ने कही ये बात

मुंबई : नाना पाटेकर और साजिद खान जैसे बालीवुड के कुछ लोकप्रिय नाम #MeToo आंदोलन का सामना कर रहे हैं और इस बारे में जैकी श्रॉफ का कहना है कि इसमें उनके सहयोगियों का नाम होना अफसोसजनक है. अभिनेता ने कहा कि जहां किसी महिला का उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए वहीं लोगों को दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 8:41 AM

मुंबई : नाना पाटेकर और साजिद खान जैसे बालीवुड के कुछ लोकप्रिय नाम #MeToo आंदोलन का सामना कर रहे हैं और इस बारे में जैकी श्रॉफ का कहना है कि इसमें उनके सहयोगियों का नाम होना अफसोसजनक है. अभिनेता ने कहा कि जहां किसी महिला का उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए वहीं लोगों को दूसरे के पतन का आनंद भी नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे सहयोगी संघर्ष कर रहे हैं. वे मेरे सह कलाकार रहे हैं…लोग इसे देखकर आनंद ले रहे हैं.

श्रॉफ ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘दूसरे लोग क्या कर रहे हैं, यह देखने में लोगों की इतनी दिलचस्पी क्यों हैं?’ उन्होंने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाये और जब कोई इस तरह की बात होती है तब दोषी के खिलाफ तुरंत एवं कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि बेहतर हो कि किसी भी दुर्व्यवहार करने वाले को तुरंत थप्पड़ जड़ दिया जाये. किसी को भी अश्लील व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘शायद ऐसी लड़कियां भी है जो शर्मिली होती है और इस तरह का कदम नहीं उठा पाती हैं. मैं जानता हूं क्योंकि मेरे घर में भी बेटी और पत्नी है लेकिन थोड़ा मजबूत होने का वक्त है.’

Next Article

Exit mobile version