15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफ अली खान को इस नाम से पुकारते हैं तैमूर

सैफ अली खान वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्‍स’ में धूम मचाने के बाद अब बड़े पर्दे पर फिल्‍म ‘बाजार’ के जरिये दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान लाइव हिन्दुस्तान के एक इंटरव्‍यू में सैफ ने अपने लाडले और सबसे ज्‍यादा चर्चित स्‍टारकिड तैमूर अली खान को लेकर कई दिलचस्‍प राज […]

सैफ अली खान वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्‍स’ में धूम मचाने के बाद अब बड़े पर्दे पर फिल्‍म ‘बाजार’ के जरिये दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान लाइव हिन्दुस्तान के एक इंटरव्‍यू में सैफ ने अपने लाडले और सबसे ज्‍यादा चर्चित स्‍टारकिड तैमूर अली खान को लेकर कई दिलचस्‍प राज खोले.जब सैफ से पूछा गया कि उन्‍हें तैमूर को मिल रही इतनी पॉपलैरिटी से उन्‍हें परेशानी होती है या वे इसे कैसे देखते हैं. उन्‍होंने कहा हम इसे नॉर्मली देखते हैं. लोग उसे बेहद पसंद करते हैं फोटो खींचते हैं. वो है ही बहुत स्‍वीट मुझे भी उसकी फोटो लेना पसंद है.

सैफ ने आगे कहा,’ तैमूर अब बोलना सीख रहे हैं. वो हाय, पानी, कम-कम, अब्‍बा और दादा शब्‍द बोलने लगा है. कभी-कभी वो मुझे सर भी कहता है क्‍योंकि उसकी आया मुझे सर कहकर बुलाती हैं. दरअसल सैफ ने बताया कि तैमूर की नैनी उन्हें सर कहकर बुलाती हैं.

तैमूर के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा कि वो अब काफी शैतान भी हो रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि वे ज्‍यादातर समय तैमूर के साथ ही बिताते हैं. सैफ ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार वे तैमूर को लेकर बाहर गये थे. वहां एक लड़का तैमूर को काफी देर से घूर रहा था. सैफ ने उससे पूछा क्‍या उसे कोई मदद चा‍हिए ? उसने कहा कि वो तैमूर का फैन है और उसके साथ एक फोटो खिंचवाना चाहता है. मेरे और मेरे बेटे के लिए यह खुशी की बात है.

सैफ की फिल्‍म ‘बाजार’ की बात करें तो गौरव के चावला द्वारा निर्देशित यह एक थ्रिलर फिल्‍म है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि रिजवान अहमद (रोहन मेहरा) इलाहाबाद से मुंबई आता है और शकुन (सैफ अली खान) के साथ काम करके बड़ा आदमी बनना चाहता है. राधिका आप्टे के किरदार की इंट्री के साथ एक बड़ा ट्विस्‍ट आता है जिसे जानने के लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें