रणवीर संग दीपिका की शादी पर सिद्धार्थ माल्‍या ने दिया ऐसा रिये‍क्‍शन

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अगले म‍हीने 14-15 नवंबर को शादी करनेवाले हैं. हाल ही में इंडस्‍ट्री के इस क्‍यूट कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया. दोनों स्‍टार्स को फैंस की तरफ से लगातार बधाई मिल रही है. लेकिन एक कमेंट ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल बधाईयों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 7:49 AM

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अगले म‍हीने 14-15 नवंबर को शादी करनेवाले हैं. हाल ही में इंडस्‍ट्री के इस क्‍यूट कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया. दोनों स्‍टार्स को फैंस की तरफ से लगातार बधाई मिल रही है. लेकिन एक कमेंट ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल बधाईयों की लिस्‍ट में एक नाम विजय माल्‍या के बेटे सिद्धार्थ माल्‍या का भी है. सिद्धार्थ ने बधाई देते हुए किस वाला इमोजी भेजा था. बता दें कि ए‍क समय पर दीपिका और सिद्धार्थ के रिलेशन की खबरें आती थीं.

दीपिका और सिद्धार्थ को लेकर ऐसा कहा जाता था कि दोनों रिलेशन में हैं. हालांकि दोनों ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा. लेकिन दोनों कई बार एकसाथ पार्टीज और आईपीएल के दौरान स्‍पॉट किये जाते थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर और दीपिका दो रीति-रीवाजों से शादी करनेवाले हैं. मिडे डे की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका-रणवीर साउथ ट्रेडिशन और नॉर्थ इंडियन ट्रेडिशन के अनुसार शादी करेंगे. 14 को संगीत कार्यक्रम कन्नडिगा स्टाइल में होगा और फिर 14 नवंबर को इसी ट्रेडिशन में शादी होगी. इसके बार 15 नवंबर को दोनों नॉर्थ स्‍टाइल में शादी करेंगे. दरअसल ऐसा इसलिए होगा क्‍योंकि दीपिका साउथ इंडियन और रणवीर नॉर्थ इंडियन हैं.

खबरों की मानें तो इस शादी में सिर्फ परिवार वाले ही शामिल होंगे. बॉलीवुड से 4 हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं जो इस शादी में शामिल हो सकते हैं- संजय लीला भंसाली, फराह खान, शाहरुख खान और आदित्‍य चोपड़ा. बताया जा रहा है कि दीपिका और रणवीर बेंग्‍लुरू और मुंबई में रिसेप्‍शन देंगे. मुंबई के रिसेप्‍शन में कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्‍मीद है.

Next Article

Exit mobile version