19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeToo: राखी सावंत के आरोपों पर भड़कीं तनुश्री दत्‍ता, कहा- मैं ड्रग एडिक्‍ट नहीं

तनुश्री दत्‍ता बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. #MeToo कैपेंन के तहत उन्‍होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाये थे. इसके बाद इस मामले पर काफी कुछ कहा जा चुका है. हाल ही में राखी सावंत तनुश्री दत्‍ता पर गंभीर आरोप लगाती नजर आई थीं. राखी सावंत ने उन्‍हें […]

तनुश्री दत्‍ता बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. #MeToo कैपेंन के तहत उन्‍होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाये थे. इसके बाद इस मामले पर काफी कुछ कहा जा चुका है. हाल ही में राखी सावंत तनुश्री दत्‍ता पर गंभीर आरोप लगाती नजर आई थीं. राखी सावंत ने उन्‍हें लेस्बियन तक कह दिया था और तरह-तरह के आरोप लगाये थे. अब इन सभी आरोपों का जवाब देते हुए तनुश्री दत्‍ता ने एक बयान जारी किया है. तनुश्री ने कहा कि मैं कोई ड्रग एडिक्‍ट नहीं हूं. न मैं सिगरेट पीती हूं और न शराब.

तनुश्री दत्‍ता ने आगे कहा,’ मैं लेस्बियन तो बिल्‍कुल नहीं हूं. मैं इस पितृसत्तात्‍मक समाज में लड़ने के लिए लड़ने को तैयार एक संपूर्ण महिला हूं. जो लोग मेरी छवि खराब कर मुझे चुप कराना चाहते हैं उन्‍हें बताना चाहूंगी कि उनकी कोशिश काम नहीं कर रही है.’

अभिनेत्री ने गुजारिश करते हुए कहा कि इतने गंभीर आंदोलन का मजाक नहीं बनने देना चाहिये. यह आंदोलन हमारे समाज में सकारात्‍मक बदलाव ला सकता है. #MeToo से देश की महिलाओं के लिए लोगों में एक नई सोच पैदा होगी.

गौरतलब है कि राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की तनुश्री दत्‍ता पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर अभिनेत्री पर कई इलजाम लगाये थे. उन्‍होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने पर तनुश्री दत्‍ता की जमकर आलोचना की थी.

राखी ने कहा था कि, ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ गाने में मैंने तनुश्री को रिप्‍लेस किया था. तनुश्री ने इस फिल्‍म के गाने को शूट तो किया था लेकिन फिर बीच में ही छोड़ दिया था.
राखी सावंत ने कहा था,’ मैं जब इस गाने की शूटिंग के लिए आई थी, उस दिन तनुश्री ड्रग्‍स लेकर वैन में 4 घंटे से बेहोश पड़ी थी. वो शराब पीती थी और लेस्बियन है. मैंने 12 साल तक इस राज को छिपाकर रखा. तनुश्री दत्ता ने मेरे साथ बार-बार दुष्कर्म किया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें