व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंच पाया:अमिताभ
मुंबई:अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण बॉलीवुड के महानायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके. एक दैनिक में दिये गये अपने साक्षात्कार में अमिताभ ने कहा कि मैं 26 मई को अपने कार्यक्रम में इनता व्यस्त था कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने दिल्ली नहीं पहुंच सका. […]
मुंबई:अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण बॉलीवुड के महानायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके. एक दैनिक में दिये गये अपने साक्षात्कार में अमिताभ ने कहा कि मैं 26 मई को अपने कार्यक्रम में इनता व्यस्त था कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने दिल्ली नहीं पहुंच सका.
उन्होंने कहा कि मैंने अन्य लोगों की तरह मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण के पहले बधाई दे दी थी. अमिताभ गुजरात टूरिज्म के ब्रांड एम्बेस्डर हैं. जब उनसे उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है. इसके लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए.