”फगली”:चार दोस्तों की कहानी

मुंबई:आज फिल्म ‘फगली’ सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में जिमी शेरगिल, विजेंद्र सिंह, आरिफ लांबा, मोहित मारवाह, किआरा आडवाणी नजर आने वाले हैं. कैमियो के रुप में सलमान खान, अक्षय कुमार इस फिल्म में हैं. इस फिल्म के गाने युवाओं की जुबान पर चढ़ चुके हैं. इस फिल्म की कहानी दिल्ली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 10:34 AM

मुंबई:आज फिल्म ‘फगली’ सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में जिमी शेरगिल, विजेंद्र सिंह, आरिफ लांबा, मोहित मारवाह, किआरा आडवाणी नजर आने वाले हैं. कैमियो के रुप में सलमान खान, अक्षय कुमार इस फिल्म में हैं. इस फिल्म के गाने युवाओं की जुबान पर चढ़ चुके हैं.

इस फिल्म की कहानी दिल्ली के चार दोस्तों के आसपास घूमती नजर आ रही है. इस अजीबोगरीब कहानी में चौटाला का किरदार सबसे अहम है, क्योंकि इन चारों दोस्तों को चौटाला अपने इशारों पर चलाता है. फिल्म में नजर आने वाले पुलिस अफसर आर. एस. चौटाला ने ज्यादा से ज्यादा माल कमाने के लिए पुलिस की वर्दी पहनी है. इंस्पेक्टर चौटाला हर उस काम से जुड़ा है जो कानून की नजर में जुर्म है, लेकिन चौटाला साहब इन्हीं गैरकानूनी काम से ज्यादा कमाई करते है.

फिल्म में गौरव का किरदार विजेंद्र सिंह ने जबकि देव का मोहित मारवाह ने देवी का किआरा आडवाणी ने और आदित्य का किरदार आरिफ लांबा ने निभाया है. जो अपनी कॉलेज स्टडी कंप्लीट होने के बाद अपने मंजिल की तलाश कर रहे हैं. यह फिल्म युवाओं को मद्देनजर रखते हुए बनायी गई है. अब देखना है कि यह दर्शकों को कितना लुभा पाती है.

Next Article

Exit mobile version