15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#23yearsofDDLJ: जब आदित्य चोपड़ा के कहने पर मनीष मल्होत्रा ने छोटी कर दी थी काजोल की ड्रेस

आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ की रिलीज को 23 साल पूरे हो गये हैं. शाहरुख खान काजोल की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म बॉलीवुड की ट्रेंडसेटर रही है. वैसे तो हर कहानी के पीछे एक कहानी होती है, उसी तरह इस फिल्म की कहानी के पीछे भी कई कहानियां […]

आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ की रिलीज को 23 साल पूरे हो गये हैं. शाहरुख खान काजोल की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म बॉलीवुड की ट्रेंडसेटर रही है.

वैसे तो हर कहानी के पीछे एक कहानी होती है, उसी तरह इस फिल्म की कहानी के पीछे भी कई कहानियां हैं. इनमें से कुछ तो अाप जानते भी होंगे. ऐसी ही एक खास कहानी है इस फिल्म में काजोल पर फिल्माये गये गाने ‘मेरे ख्वाबों में जो आये’ की. बात दरअसल यह है कि इसी गाने से काजोल को डीडीएलजे किया गया था. इसमें काजोल को चुलबुली और बिंदास लड़की के रूप में पेश किया जाना था.

इस गाने के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने काजोल का ड्रेस डिजाइन कियाथा. यह काजोल का सफेद रंग का टॉप और स्कर्ट था. आदित्य चोपड़ा को गाने में काजोल की स्कर्ट की ज्यादा लंबाई पसंद नहीं आयी थी, ऐसे में उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को स्कर्ट काटकर छोटी करने को कहा था.

आदित्य चोपड़ा को काजोल की स्कर्ट की लंबाई थोड़ी ही कम करानी थी, लेकिन मनीष मल्होत्रा ने उनपर ऐसी कैंसी चलायी कि वह ड्रेस कुछ ज्यादा ही छोटी हो गयी. लेकिन आपको इस बात के लिए काजोल के प्रोफेशनलिज्मकी दाद देनी होगी कि स्कर्ट छोटी होने के बावजूद वह उसे पहनकर शूट करने के लिए राजी हो गयीं. और इस तरह ‘मेरे ख्वाबों में जो आये…’ गाना शूट हुआ.

यहां देखें वीडियो –

आपको याद होगा कि इसी गाने में काजोल ने तौलिया पहनकर भी डांस किया था. हालांकि इस सीन को करने के लिए काजोल पहले तैयार नहीं थीं. उनकी झिझक को समझते हुए आदित्य चोपड़ा ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह इस सीन को क्लासी तरीके से पेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें