भंसाली की फिल्म में दिखेंगी कंगना

मुंबई:’क्वीन’ और ‘रिवॉलवर रानी’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी बॉलीवुड की सेक्सी अभिनेत्री कंगना राणावत की जल्द ही नयी फिल्म आने वाली है. यह फिल्‍म संजय लीली भंसाली बनाने जा रहे हैं. खबरों की माने तो निर्माता संजय लीला भंसाली इस संबंध में पेरिस की यात्रा पर गये हुए थे. यह एक म्यूजि़कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 3:24 PM

मुंबई:’क्वीन’ और ‘रिवॉलवर रानी’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी बॉलीवुड की सेक्सी अभिनेत्री कंगना राणावत की जल्द ही नयी फिल्म आने वाली है. यह फिल्‍म संजय लीली भंसाली बनाने जा रहे हैं. खबरों की माने तो निर्माता संजय लीला भंसाली इस संबंध में पेरिस की यात्रा पर गये हुए थे. यह एक म्यूजि़कल फिल्म है, जिसमें कंगना राणावत लीड रोल में होंगी.

जानकारों की माने तो, कंगना के अपना सक्रीन राइटिंग का कोर्स कंप्लीट करने न्यूयॉर्क जाने से पहले उनकी भंसाली के साथ उनके ऑफिस में मीटिंग हुई थी.यहां पर इन दोनों ने इस फिल्म के बारे में डिस्कस किया था. बता दें कि कंगना ने इससे पहले इस तरह की म्यूजि़कल फिल्मों में काम नहीं किया है, जिनके लिए भंसाली जाने जाते हैं.

भंसाली के करीबी सूत्रों की अगर मानें, तो वह काफी अरसे से कंगना के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें अपने मुताबिक पर्फेक्ट स्क्रिप्ट ही नहीं मिल पा रही थी. बहरहाल, कंगना को भंसाली की स्क्रिप्ट पसंद आ गई है और अब जल्द इनकी यह फिल्म फ्लोर पर जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version