23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निक जोनास के इस मैसेज को पढ़कर प्रियंका चोपड़ा ने किया था शादी का फैसला!

प्रियंका चोपड़ा जल्‍द ही अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग विवाह बंधन में बंधनेवाली हैं. दोनों ने इसी साल अगस्‍त महीने में प्रियंका के मुंबई स्थित आवास पर सगाई की थी. अभी तक लोग यह जानते थे कि दोनों की मुलाकात मेट गाला इवेंट 2017 के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों साथ में छुट्टियां बिताने […]

प्रियंका चोपड़ा जल्‍द ही अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग विवाह बंधन में बंधनेवाली हैं. दोनों ने इसी साल अगस्‍त महीने में प्रियंका के मुंबई स्थित आवास पर सगाई की थी. अभी तक लोग यह जानते थे कि दोनों की मुलाकात मेट गाला इवेंट 2017 के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों साथ में छुट्टियां बिताने से लेकर कई इवेंट्स में नजर आने लगे थे. जिसके बाद ही दोनों के अफेयर की चर्चाएं होने लगी. लेकिन क्‍या आपको पता है कि प्रियंका और निक के अफेयर की शुरूआत एक टेस्‍ट मैसेज से हुई थी.

प्रियंका ने ET को बताया कि, हमारे इस रिश्‍ते में पहला कदम उन्‍होंने नहीं बल्कि निक ने बढ़ाया था. निक ने उन्‍हें एक टेक्‍स्‍ट मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा गया था- ‘आई थिंक वी शुड कनेक्ट’ (मुझे लगता है कि हमें एक-दूसरे से मिलना चाहिये, बात करनी चाहिये).

यहां भी पढ़ें : PHOTOS : प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की शादी से पहले न्यूयॉर्क में जश्न शुरू

प्रियंका ने बताया, इसके बाद हमारी बातचीत शुरू हुई, जो फिर अफेयर, सगाई और अब शादी तब पहुंची है. गौरतलब है कि प्रियंका और निक की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में न्‍यूयॉर्क में उनकी ब्राइडल सेरेमनी हुई जिसमें उनकी मां मधु चोपड़ा और उनकी सास ने खूब ठुमके लगाये थे. प्रियंका ने भी इस पल को खूब इंज्‍वॉय किया था.

यहां भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने जब निक जोनास की वजह से सुबह 3 बजे बहन को किया था कॉल

बताया जा रहा है कि प्रियंका और निक नवंबर में शादी कर सकते हैं. निक जोनास ने अपनी होनेवाली पत्‍नी प्रियंका चोपड़ा को शादी से पहले ही एक शानदार गिफ्ट दिया है. खबरों की मानें तो दोनों ने शादी से पहले ही अपने सपनों का महल तैयार कर लिया है. स्‍पॉटब्‍वॉय की खबर के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा शादी के भारत में नहीं र‍हेंगी. . निक ने कैलिफॉर्निया में लॉस एंजिलिस में एक शानदार विला खरीदा है. बेवर्ली हिल्‍स में स्थित प्रियंका और निक के इस घर की कीमत $6.5 मिलियन यानी 48 करोड़ रुपए के करीब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें