12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Metoo : बोलीं मलाइका अरोड़ा- बदलाव कम शोर-शराबा ज्‍यादा

बॉलीवुड में #Metoo कैंपेन जोर-शोर से चल रहा है. इसके तहत महिलायें अपने साथ हुए यौन उत्‍पीड़न पर खुलकर बात कर रही हैं. इस अभियान ने सभी के लिए कार्यस्थल पर एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने जैसे मुद्दे पर बहस शुरू कर दिया है. अब #Metoo पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का रियेक्‍शन आया है. उनका […]

बॉलीवुड में #Metoo कैंपेन जोर-शोर से चल रहा है. इसके तहत महिलायें अपने साथ हुए यौन उत्‍पीड़न पर खुलकर बात कर रही हैं. इस अभियान ने सभी के लिए कार्यस्थल पर एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने जैसे मुद्दे पर बहस शुरू कर दिया है. अब #Metoo पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का रियेक्‍शन आया है. उनका कहना है कि फिलहाल इस बारे में वास्‍तव में बदलाव आने के बजाय इसे लेकर शोर-शराबा ज्‍यादा है. मलाइका इन दिनों टीवी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ और ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल-4’ में नजर आ रही हैं.

मलाइका ने भारत में #Metoo कैंपन पर हो रही चर्चा और इससे हुए बदलाव के बारे में पूछे जाने पर आईएएनएस को बताया,’ मुझे बदलाव नजर नहीं आ रहा है. लोगों की बातें सुन रही हूं. मुझे लगता है कि बदलाव की अपेक्षा इसे लेकर शोर-शराबा कहीं ज्‍यादा है.’

हॉलीवुड में #Metoo मूवमेंट का जबरदस्‍त असर दिखने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्‍ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ की शूटिंग के दौरान छेड़खानी करने के आरोप लगाये थे. तनुश्री दत्‍ता के इस खुलासे के बाद देश में इस मूवमेंट ने जोर पकड़ा और कई महिलाओं ने अपनी दास्‍तां बयां की.

देश में इस मूवमेंट के अंतर्गत आलोक नाथ, विकास बहल, चेतन भगत, कैलाश खेर, अनु मलिक, रजत कपूर, और साजिद खान पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप लगे. मलाइका ने कहा कि इस अभियान को अभी बहूत दूर जाना है.

मलाइका ने बातचीत में कहा,’ अगर हम मनोरंजन जगत की बात कर रहे हैं तो बहुत कुछ होता दिखाई दे रहा है. लोग इस बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन वास्‍तविक बदलाव के लिए या लोगों द्वारा आगे आकर इस बारे में कुछ करने और अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों में मानसिकता में बदलाव की जरूरत है और यह बदलाव रातोंरात नहीं आ सकता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें