अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

नयी दिल्‍ली : दिग्‍गज अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पीटीआई ने आधिकारिक सूत्र के हवाले से बताया कि अनुपम खेर ने अंतरराष्ट्रीय टीवी शो के प्रति प्रतिबद्धताओं का जिक्र करते हुए एफटीआईआई चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. उन्‍हें 11 अक्टूबर 2017 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 3:15 PM

नयी दिल्‍ली : दिग्‍गज अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पीटीआई ने आधिकारिक सूत्र के हवाले से बताया कि अनुपम खेर ने अंतरराष्ट्रीय टीवी शो के प्रति प्रतिबद्धताओं का जिक्र करते हुए एफटीआईआई चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. उन्‍हें 11 अक्टूबर 2017 को गजेंद्र चौहान की जगह FTII के चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया था.

अनुपम खेर ने हाल ही में फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित है. अनुपम खेर फिल्‍म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं.

पिछले दिनों अनुपम ने शूटिंग के लास्ट डे का रैप अप वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि यह मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म का रैप है… इसे बेस्ट बनाने के लिए कास्ट और क्रू को मैं धन्यवाद देता हूं… डॉ. मनमोहन सिंह आपकी यात्रा के लिए धन्यवाद…फिल्म से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला…’ अनुपम ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह सोनिया गांधी के किरदार के साथ चाय पीते नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version