Oh No! सलमान की इस फिल्‍म के सेट पर मोबाइल फोन बैन, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म भारत की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त हैं. अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्‍बू और दिशा पाटनी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. बीतें दिनों फिल्‍म के सेट से सलमान की कई तसवीरें लीक हो गई थी. फैंस के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 2:21 PM

सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म भारत की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त हैं. अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्‍बू और दिशा पाटनी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. बीतें दिनों फिल्‍म के सेट से सलमान की कई तसवीरें लीक हो गई थी. फैंस के लिए तो यह सरप्राइज जैसा था लेकिन निर्माताओं के लिए यह परेशानी का सबब बन गई. मेकर्स नहीं चाहते कि शूटिंग सेट से कोई भी तसवीर अभी सबके सामने आये. ऐसे में निर्माताओं ने एक बड़ा कदम उठाया है.

‘भारत’ फिल्‍म के सेट पर फोन के इस्‍तेमाल पर बैन लगा दिया गया है. सेट पर कोई भी विजिटर अलाउड नहीं है. सेट पर बिना आईडी के इंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है. खैर इससे सलमान के फैंस को थोड़ी निराशा जरूर होगी.

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार दीवाली के बाद फिल्म के नए शेड्यूल की शूटिंग पंजाब में होगी. बता दें कि अली अब्‍बास जफर इससे पहले फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान संग काम कर चुके हैं. दोनों ही फिल्‍म सुपरहिट रही थी. फिल्‍म में एक बार फिर सलमान और कैटरीना की जोड़ी नजर आयेंगी. यह फिल्म कोरियन फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

Next Article

Exit mobile version