दीपिका-रणवीर की शादी में बने डिश को फिर दोबारा कभी नहीं बना पायेंगे शेफ

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लगातार अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों ने शादी का ऐलान किया था. दीपिका और रणवीर 14-15 नवंबर को दोनों शादी की बंधन में बंधने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों इटली के लेक कोमो में शादी करेंगे. हालांकि दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 9:09 AM

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लगातार अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों ने शादी का ऐलान किया था. दीपिका और रणवीर 14-15 नवंबर को दोनों शादी की बंधन में बंधने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों इटली के लेक कोमो में शादी करेंगे. हालांकि दोनों के परिवारवालों में से किसी ने जगह का खुलासा नहीं किया है यह कपल कहां शादी करने जा रहा है. इस बीच खबरें आ रही है कि शादी की घोषण के बाद दीपिका और रणवीर शाही अंदाज में भोज की तैयारी करवा रहे हैं.

वहीं शादी में ड्रेस कोड के बारे में भी एक खास जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों स्टार्स की शादी की स्‍टार्स की शादी पारिवारिक रीति-रिवाज से होगी. संगीत सेरेमनी 13 नवंबर को होगी.

खबरों की मानें तो 15 नवंबर को विला देल बालबियानो में शादी की तैयारी पूरी कर ली गई है. जूमटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के दिन खास भोज बनवायेंगे. लेकिन इसके लिए शेफ को शर्तों में बांधा गया है. उनसे कहा गया है कि वह ऐसा खाना फिर कभी कहीं नहीं बनायेंगे.

शेफ्स के साथ जो करार हुआ है उसके तहत जो रेसीपीज़ इस शादी में इस्‍तेमाल किये जायेंगे फिर उसे कभी नहीं दोहरायेंगे. दीपिका और रणवीर की शादी में शामिल होनेवाली डिसेज़ बेहद खास और चुनिंदा होगी. बता दें कि इस कपल ने अभी शादी का वेन्‍यू और डिटेल्‍स शेयर नहीं की है. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो शादी में सभी मेहमान एक ही रंग के परिधान में नजर आयेंगे. वेटर्स के लिए भी खास ड्रेस कोड होगा.

Next Article

Exit mobile version