गिले शिकवे भुलाकर अजय देवगन और करण की हुई दोस्‍ती!

काजोल के कारण अजय देवगन और फिल्‍ममेकर करण जौहर के बीच अच्‍छी दोस्‍ती थी. करण जौहर चुलबुली एक्‍ट्रेस काजोल के साथ कई फिल्‍में बना चुके हैं और दोनों एकदूसरे के अच्‍छे दोस्‍त भी हैं. लेकिन बीते दिनों खबरें थी कि अजय और करण के बीच दूरियां आ गई है. इन गिले-शिकवों का सिलसिला तब शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 10:48 AM

काजोल के कारण अजय देवगन और फिल्‍ममेकर करण जौहर के बीच अच्‍छी दोस्‍ती थी. करण जौहर चुलबुली एक्‍ट्रेस काजोल के साथ कई फिल्‍में बना चुके हैं और दोनों एकदूसरे के अच्‍छे दोस्‍त भी हैं. लेकिन बीते दिनों खबरें थी कि अजय और करण के बीच दूरियां आ गई है. इन गिले-शिकवों का सिलसिला तब शुरू हुआ जब साल 2016 में इन दोनों की फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवॉय’ बॉक्‍स ऑफिस पर भिड़ी थी. इन फिल्‍मों के एकसाथ रिलीज होने के चलते दोनों के बीच तल्खियां बढ़ गई थी.

दरअसल दोनों चाहते थे कि कोई एक अपनी फिल्‍म की रिलीज डेट बदल दे लेकिन कोई भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं था. इसका असर दोनों फिल्‍मों के बिजनेस पर भी पड़ा था. लेकिन अब लगता है कि इस मौसम में अजय और करण सबकुछ भुला देना चाहते हैं.

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले दोनों को साथ में यशराज स्‍टूडियो के बाहर साथ में पाइप (सिगरेट) पीते हुए देखा गया था. इसके बाद से ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों ने अपने बीच के मतभेदों को भुला दिया है.

इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक होने की बड़ी वजह काजोल को माना जा रहा है. काजोल करण की अच्‍छी दोस्‍त हैं. अजय और करण के कोल्‍डवार के दौरान जब करण जौहर के बच्‍चों यश और रूही का जन्‍म हुआ था तो काजोल ने बढ़ चढ़कर करण जौहर का साथ दिया था. उनकी हॉस्पिटैलिटी के बाद दोनों के पुराने रिश्‍तों की गर्माहट लौट आई है.

Next Article

Exit mobile version