एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के घर शुरू हुईं शादी की रस्में, आप भी देखें पहली तस्वीर

मुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने जा रहे हैं. इस कपल का शादी समारोह 14 और 15 नवंबर को संपन्न होगा. इसी बीच दीपिका के बेंग्लुरु स्थ‍ित घर में शादी से पहले पूजा-पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी कुछ तस्वीरें सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 2:28 PM

मुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने जा रहे हैं. इस कपल का शादी समारोह 14 और 15 नवंबर को संपन्न होगा. इसी बीच दीपिका के बेंग्लुरु स्थ‍ित घर में शादी से पहले पूजा-पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है.

इन तस्वीरों को दीपिका की स्टाइलिस्ट शलीना नतानी ने अपने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया है. उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है- एक नई शुरुआत…एक अन्य तस्वीर के साथ शलीना ने लिखा है- आपको सबसे ज्यादा प्यार…इस सबकी शुरुआत के लिए इंतजार नहीं कर सकती….आप दुनिया में सबसे ज्याद खुशियों की हकदार हैं…

तस्वीर में नजर आ रहा है कि पूजा-पाठ के दौरान दीपिका ने ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी है जो फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के द्वारा डिजाइन किया गया है. यहां चर्चा कर दें कि रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण 14 नवंबर को इटली में सात फेरे लेंगे जिसका खुलासा इस कपल ने कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर किया है और शादी का कार्ड भी शेयर किया है.

Next Article

Exit mobile version