आमिर खान ”ऑल इन वन” हैं : अमिताभ बच्‍चन

यश राज की ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है. ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ इस दीवाली पर रिलीज होने वाली बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म में से एक है और इस फिल्म में पहली बार भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े किंवदंती अमिताभ बच्चन (योद्धा खुदाबक्श) और आमिर खान (फिरंगी) को एक साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2018 1:30 PM

यश राज की ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है. ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ इस दीवाली पर रिलीज होने वाली बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म में से एक है और इस फिल्म में पहली बार भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े किंवदंती अमिताभ बच्चन (योद्धा खुदाबक्श) और आमिर खान (फिरंगी) को एक साथ लाकर एक अविश्वसनीय कास्टिंग के साथ दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. आमिर के लिए, अमिताभ के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं था.

आमिर ने कहा, मेरे कैरियर के तीस साल हो गये हैं और मुझे कभी भी उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला था. जब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, तो मैं बहुत उत्साहित था.

वहीं अमिताभ बच्चन ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि आमिर खुद एक महान इंसान हैं. वह एक लेखक, निर्देशक, सहायक निर्देशक, निर्माता, कैमरामैन, वितरक, पटकथा लेखक, प्रदर्शक, ऑल इन वन हैं.

दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन और आमिर खान के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी है. फिल्‍म का निर्देशन गणेश आचार्य कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version