तेज आवाज में गाना बजाकर अपना जन्मदिन मना रहे थे बॉलीवुड स्टार शाहरुख, पहुंची पुलिस फिर…

मुंबई : पुलिस ने मुंबई में शनिवार तड़के एक रेस्तरां में समयसीमा के कथित उल्लंघन को लेकर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के जन्मदिन की पार्टी रुकवा दी. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई में रात एक बजे के बाद रेस्तरां चालू नहीं रह सकते, लेकिन पार्टी इसके बाद भी जारी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 7:27 AM

मुंबई : पुलिस ने मुंबई में शनिवार तड़के एक रेस्तरां में समयसीमा के कथित उल्लंघन को लेकर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के जन्मदिन की पार्टी रुकवा दी.

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई में रात एक बजे के बाद रेस्तरां चालू नहीं रह सकते, लेकिन पार्टी इसके बाद भी जारी थी. खान ने बांद्रा स्थित रेस्तरां में अपने 53वें जन्मदिन की पार्टी में अपने करीबी मित्रों को बुलाया था. अधिकारी ने दावा किया कि जब पुलिस वहां पहुंची तो तेज आवाज में संगीत बज रहा था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

आपको बता दें कि 2 नवंबर को शाहरुख का जन्मदिन था. बॉलीवुड के किंग कहलाने वाले शाहरुख खान ने इस वर्ष अपना 53वां जन्मदिन मनाया. सुपरस्टार के जन्मदिन के मौके पर ‘मन्नत’ के बाहर प्रशंसकों की खासी भीड़ देखी गयी. उन्होंने अपने बंगले मन्नत की बालकनी में आकर अपने फैन्स का अभिवादन हाथ हिलाकर किया, जहां सैकड़ों की संख्या में उनके फैन्स देर रात उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version