””मौत के कुएं”” में ये क्या करने लगे ””दबंग”” सलमान खान, आप भी देखें

मुंबई : बॉलीवुड के दंबग यानी अभिनेता सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत शूटिंग लगभग पूरी होने को है. स्टंट से भरी इस फिल्म में सलमान मौत के कुएं में बाइक चलाते नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 7 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में नजर आएगी. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 8:15 AM

मुंबई : बॉलीवुड के दंबग यानी अभिनेता सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत शूटिंग लगभग पूरी होने को है. स्टंट से भरी इस फिल्म में सलमान मौत के कुएं में बाइक चलाते नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 7 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में नजर आएगी. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने मौत के कुएं की तस्वीर शेयर कर इस सीन को सार्वजनिक किया है.

अली अब्बास जफर ने ट्वीट किया है- अभी अभी भारत फिल्म का सबसे खतरनाक सीन पूरा हुआ है. ये सीन है मौत का कुआं सीन जिसे सलमान खान के लिए उत्तर प्रदेश के कुछ बेहतरीन बाइक राइडर्स ने पूरा किया है.

यहां चर्चा कर दें कि इस फिल्म की शूटिंग माल्टा में पूरी हुई है. इस फिल्म में सलमान खान का रोल लीड होगा. वे एक ऐसे शख्स के रोल में होंगे जो 18 से लेकर 70 साल तक का सफर तय करेगा. 52 साल के सलमान अलग अलग उम्र के लुक में फिल्‍म में नजर आने वाले हैं.