इस फिल्म के लिए आमिर ने सुझाया था शाहरुख का नाम, ये है वजह
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अमिर खान ने रविवार को बताया कि अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनने वाले बायोपिक के लिए उन्होंने शाहरुख खान का नाम सुझाया क्योंकि अभिनेता का मानना था कि इस परियोजना के लिए वही उपयुक्त विकल्प होंगे. शर्मा पर बनने वाली फिल्म पहले आमिर और प्रियंका चोपड़ा को पेशकश की गई थी. […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अमिर खान ने रविवार को बताया कि अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनने वाले बायोपिक के लिए उन्होंने शाहरुख खान का नाम सुझाया क्योंकि अभिनेता का मानना था कि इस परियोजना के लिए वही उपयुक्त विकल्प होंगे. शर्मा पर बनने वाली फिल्म पहले आमिर और प्रियंका चोपड़ा को पेशकश की गई थी. यह प्रियंका ही थी जिन्होंने शुरू में इस बायोपिक के लिए आमिर के नाम की पुष्टि की थी. परियोजना छोड़ने के कारण के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा कि इसका उनके पास अपना कारण है.
आमिर ने कहा, ‘इसकी कहानी शानदार है. मुझे यह पसंद है और शर्मा की कहानी आकर्षक है. यह सच है कि मैने शाह (शाहरुख) को फोन किया. मैंने कहा, ‘शाह आपको यह कहानी सुननी चाहिए, यह शानदार है. यदि आप इसे पसंद करते हैं तो यह आपके लिए सही होगा.’
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है. उन्होंने यह कहानी सुनी और इसे पसंद किया और अब वह इसे कर रहे हैं. अंजुम राजाबाली की इस कहानी को महेश मथाई निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म का नाम संभवत: ‘सारे जहां से अच्छा’ होगा. इसका निर्माण सिद्धार्थ राय कपूर और रोनी स्क्रूवाला कर रहे हैं.
ऐसी खबरें हैं कि शाहरूख खान के साथ भूमि पेडेनकर को इस फिल्म के लिए साइन किया जाएगा. स्क्रूवाला ने हाल ही में पीटीआई को बताया कि राय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस सिनेमा के कलाकारों की आधिकारिक घोषणा जल्दी की जाएगी. फिल्म निर्माता इस बायोपिक पर अगले साल के शुरू में काम करना आरंभ करेंगे.