रणबीर-आलिया के रिश्ते को लेकर पहली बार बोलीं बहन रिद्धिमा, कह दी ये बात…
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्यार के चर्चे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों आनेवाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग को लेकर व्यस्त हैं और इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चाएं जोरों पर है. रणबीर और आलिया पहली बार एकसाथ सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन में पहुंचे थे जहां […]
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्यार के चर्चे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों आनेवाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग को लेकर व्यस्त हैं और इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चाएं जोरों पर है. रणबीर और आलिया पहली बार एकसाथ सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन में पहुंचे थे जहां लोग उन्हें देखते ही रह गये थे. रणबीर के बर्थडे पर भी आलिया उनके साथ थीं जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने दोनों के रिश्ते पर बात की है.
ऐसा पहली बार है जब रिद्धिमा कपूर ने रणबीर और आलिया के रिश्ते में खुलकर बातें की. हिंदुस्तान टाइम्स को दिये गये एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने कहा,’ कयासबाजी हो रही है उनसे ही पूछिये.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं इस बारे में और क्या कह सकती हूं. मैं खुश हूं कि मेरा भाई रिलेशनशिप में हैं.’ रिद्धिमा कपूर ने भले ही रणबीर और आलिया के रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन उन्होंने इंटरव्यू में यह जरूर कहा कि वे खुश हूं.
पिछले दिनों एक मैगजीन जीक्यू इंडिया को दिये इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हुए कहा था- हां, यह सबकुछ अभी नया है. नया नया प्यार आपके अंदर बहुत सारी उत्सुकता लेकर आता है. आपकी पुरानी ट्रिक्स अचानक नयी हो जाती है. आज मैं पहले से ज्यादा बैलेंस हूं, मुझे रिश्तों की वैल्यू है.
रणबीर कपूर ने आगे कहा- लेकिन इन सबसे अहम यह है कि फिलहाल इस (रिश्ते) पर बात करना जल्दबाजी होगी. एक कलाकार के तौर पर, एक व्यक्ति के रूप में, आलिया का काम देखता हूं, जब उन्हें एक्टिंग करते हुए देखता हूं, बल्कि जिंदगी में भी, वह जो कुछ भी देती है, मैं उसे अपने लिए लेना चाहता हूं.
रणबीर और आलिया की आनेवाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ है. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन और टीवी एक्ट्रेस मोनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं.