अपनी शादी में लहंगा पहनने की जिद पर अड़े रणवीर सिंह! Video

इन दिनों बी टाउन के गलियारों में रणवीर सिंह और दीपिका की शादी की ही चर्चाएं हो रही हैं. अब तो दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में रणवीर सिंह की हल्दी की सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फैंस तो जल्द ही इस कपल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 9:21 AM

इन दिनों बी टाउन के गलियारों में रणवीर सिंह और दीपिका की शादी की ही चर्चाएं हो रही हैं. अब तो दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में रणवीर सिंह की हल्दी की सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फैंस तो जल्द ही इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन सभी के मन में एक सवाल है और वो ये है कि रणवीर अपनी शादी में शेरवानी पहनेंगे या फिर लहंगा?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर के शादी के ऑउटफिट के बारे में चर्चा हो रही हैं. इस वीडियो में ये दिखाया गया है कि करण जौहर के आगे एक लैंडलाइन रखा गया, जिस पर फोन आता है.

इसके बाद सामने से भारती सिंह कहती हैं- ‘सर रणवीर दीपिका की शादी है लेकिन दोनों में झगड़ा हो गया. रणवीर कह रहा है कि शादी में लहंगा वही पहनेगा. वो रूठ गया है. कहता है कि खलबली हो गया है दिल’.

इसके बाद करण कहते हैं- ‘वो थोड़ा बेफिक्रे है. इसका मतलब ये नहीं कि हमें फिक्र करने की जरूरत नहीं. मैं आता हूं इस रिकी बहल को सीधा करने और उसे बताना कि इस बैंड बजा बारात के पहले उसे लगता है नशे सी चढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version