सूरज पंचोली ने 6 साल बाद जिया खान की मौत पर तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली ने लगभग 6 साल बाद अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी पर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने अपने 28वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी बात साझा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, आज मैंने अपनी जिंदगी के 28 साल पूरे कर लिये हैं. इस मौके […]
बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली ने लगभग 6 साल बाद अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी पर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने अपने 28वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी बात साझा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, आज मैंने अपनी जिंदगी के 28 साल पूरे कर लिये हैं. इस मौके पर मैं आपसे अपने जज्बात शेयर करना चाहता था जो लंबे समय से मेरे दिल में थे. मैं इस केस के खत्म होने का इंतजार करना चाहता था लेकिन यह केस उम्मीद से ज्यादा चल रहा है.
उन्होंने आगे लिखा,’ मुझे नहीं पता कि शुरूआत कहां से करूं. जब बहुत सारी भावनायें, ढेर सारे लोग शामिल हों तो अपने जज्बातों को बयां करना मुश्किल होता है. मैं उन लोगों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरे साथ चट्टान कर तरह खड़े रहे.’
अभिनेता ने लिखा,’ मैं पूरे सम्मान और संयम से पिछले 6 सालों से कोर्ट केस का सामना कर रहा हूं और ट्रायल खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं. इस दौरान मुझे खूनी और क्रिमिनल कहा गया, झूठा कहा गया और मेरे खिलाफ तरह-तरह की बातें हुई. मैं रोज अपने बारे में ये सभी बातें पढ़ता था. कई बार मैं इन बातों को इग्नोर करता था लेकिन मेरे अपनों को ये बातें बहुत चुभती थीं.’
उन्होंने आगे कहा,’ लोगों ने मुझे खुद को निर्दोष साबित करने से पहले दोषी मान लिया. मैं कोई शैतान नहीं हूं. किसी के बारे में बोलना बहुत आसान होता है लेकिन इन सब में खुद को निर्दोष साबित करना बहुत कठिन होता है क्योंकि इसके लिए आपको एक तय प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है. मैंने हमेशा यही सपना देखा है कि मैं अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकूं. पिछले 6 सालों से इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है.’
सूरज पंचोली ने लिखा,’ आज मैं दिल से प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरा परिवार आगे बढ़े, इस केस का निष्पक्ष फैसला हो और मैं दोबारा आप सभी से वो प्यार, समर्थन और ताकत हासिल कर लूं. आप सभी का धन्यवाद जिन्होंने हमेशा मुझे सकारात्मकता दी है. आप नहीं जानते लेकिन आप सभी की एक-एक प्रार्थना ने मेरी मदद की है.’
गौरतलब है कि जिया खान ने साल 2013 में खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में जिया के कथित ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था. ऐसा कहा जाता है कि जिया सूरज के साथ लिवइन में थीं.