मुंबई:मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आजकल कसरत के चक्कर में चोटिल हो गये हैं. असल में आमिर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ की शूटिंग के दौरान जबरदस्त वर्कआउट के फेर में अपनी मांसपेशियों में खिंचाव कर बैठे.
आमिर खान ने बताया, कसरत के दौरान मैंने बहुत ज्यादा मशक्कत कर ली. इसके चक्कर में मेरी मांसपेशी खिंच गयी. आमिर अपनी सेहत और लुक को लेकर काफी सचेत रहते हैं. मगर इन दिनों शूटिंग के चलते वह अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.
उसी को बैलेंस करने के लिए वह यह सब कर रहे थे, मगर मामला गड़बड़ हो गया. आजकल आमिर दो घंटे वाली स्पेशल डाइट के साथ-साथ एक्सरसाइज भी कर रहे हैं. वह जमकर जिम में पसीना भी बहा रहे हैं. खबर है कि फिल्म पीके की बची हुई आखिरी शेड्यूल की शूटिंग जुलाई के महीने में शुरू होगी.