कमल हासन की बेटी की प्राइवेट तसवीरें लीक, FIR दर्ज

साउथ के सुपरस्‍टार कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन की हाल ही में प्राइवेट तसवीरें लीक हो गई थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरों में अक्षरा हासन नजर आ रही थी और यह तसवीरें बेहद प्राइवेट हैं. अब अक्षरा ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वर्सोवा पुलिस स्‍टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2018 9:27 AM

साउथ के सुपरस्‍टार कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन की हाल ही में प्राइवेट तसवीरें लीक हो गई थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरों में अक्षरा हासन नजर आ रही थी और यह तसवीरें बेहद प्राइवेट हैं. अब अक्षरा ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वर्सोवा पुलिस स्‍टेशन में अक्षरा ने अनजान शख्‍स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह शिकायत आईपीसी की धाराओं और आईटी एक्‍ट के तहत दर्ज की गई है. अक्षरा ने प्राइवेट तस्वीरें लीक होने के बाद मुंबई पुलिस और साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई थी.

अक्षरा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ये बेहद ही दुर्भाग्‍यपूर्ण है. अमिताभ बच्‍चन के साथ ‘शमिताभ’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करनेवाली अक्षरा हासन इस घटना के बाद से सदमे में हैं. अक्षरा ने कहा था कि वो इस घटना से बेहद परेशान है.

अक्षरा ने ट्वीट कर कहा था कि, ऐसे समय में जब देश में #MeToo कैंपेन चल रहा है तो यहां ऐसे भी लोग हैं जो किसी लड़की की प्राइवेट फोटोज़ वायरल करके अपनी आंखों को सुकून देना चाहते हैं. उन्‍होंने आगे लिखा कि ऐसी हरकत करके सिर्फ विकृत लोगों को ही सुकून मिल सकता है. अक्षरा ने लिखा कि उनकी कुछ प्राइवेट तसवीरें लीक हो गई हैं. ये किसने किया मुझे पता नहीं है. यह बहुत ही दुर्भायपूर्ण है.

एक और ट्वीट में अक्षरा ने लिखा था कि, जब कोई इन तसवीरों को अलग-अलग शीर्षकों के साथ वायरल करता है तो मुझे बहुत डर लगता है. अक्षरा ने कहा था कि, मैं इस घिनौनी हरकत के लिए जिम्‍मेदार इंसान को ट्रैक करने के लिए मुंबई पुलिस के साइबर सेल पहुंच गई हूं और जल्‍द ही इस मामले के तह तक जाने की उम्‍मीद कर रही हूं. तक तक मैं केवल अनुरोध कर सकती हूं कि हम सभी एकदूसरे के जीने की गरिमा और गोपनियता का सम्‍मान करें.’

अक्षरा हासन ने बॉलीवुड में अमिताभ बच्‍चन और धनुष जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ डेब्‍यू किया था. अक्षरा हासन ने सहायक निर्देशक के करियर के दौरान फिल्मों के कई ऑफर को मना किया. अक्षरा हासन का जन्म चेन्नई में 12 अक्टूबर 1990 को हुआ था. वे सुपरस्‍टार कमल हासन सारिका के बेटे हैं. मां सारिका बड़ी अभिनेत्री रही हैं. अक्षरा हासन की एक बड़ी बहन हैं श्रुति हासन जो बॉलीवुड समेत टॉलीवुड अभिनेत्री हैं.

Next Article

Exit mobile version