18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्‍कृत श्‍लोक से सजी है दीपिका पादुकोण की शादी की चुनरी, क्‍या आपने देखी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह जोड़ी कोंकणी रिवाज से शादी करने के बाद अब सिंधी रिवाज से भी शादी कर चुकी है. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी की. इस शादी समारोह […]

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह जोड़ी कोंकणी रिवाज से शादी करने के बाद अब सिंधी रिवाज से भी शादी कर चुकी है. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी की. इस शादी समारोह को बेहद प्राइवेट रखा गया था. शादी में परिवार के सदस्‍य के अलावा कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे. फैंस इस नयी जोड़ी की तसवीरें देखने को बेताब थे. अब दोनों ने शादी की प्‍यारी सी तसवीर साझा की है.

शादी की इन फोटोज़ के सामने आने के बाद सबसे ज्‍यादा चर्चा हो रही है दीपिका पादुकोण की चुनरी की. दीपिका पादुकोण और रणवीर की तसवीर सामने आने के बाद सबका ध्‍यान एक्‍ट्रेस की चुनरी पर गया जो बेहद खास है.

https://www.instagram.com/p/BqNF8gGh-os/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

दरअसल इस चुनरी के किनारों पर संस्‍कृत का श्‍लोक ‘सदा सौभाग्‍यवती भव’ लिखा हुआ है. दीपिका को सिंधी रस्‍म निभाने को उनकी ससुराल की तरफ से उन्‍हें यह आशीर्वाद मिला है. यह खास आशीर्वाद उनकी चुनरी पर भी लिखा हुआ है. इससे साफ है कि दीपिका के सास-सुसर अपनी बहू से बेइंतहा प्‍यार करते हैं. दीपिका भी इस चुनरी को ओढ़ कर बेहद सुखद महसूस कर रही होंगी.

‘सदा सौभाग्यवती भव’ का मतलब होता है कि ‘सदा सुहागन रहो’. यह संस्‍कृत को प्रचलित श्‍लोक है. प्राचीन काल से ही शादीशुदा लोगों के लिए आशीर्वाद माना जाता है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पति-पत्नी के रूप में पहली तस्वीरें बृहस्पतिवार को सामने आ गईं.

हिन्दी फिल्म जगत की इस शादी पर सबकी नजर थी लेकिन इसे काफी निजी रखा गया था. यह शादी इटली में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में हुई है. दोनों ने दक्षिणी भारतीय और उत्तर भारतीय दोनों तौर-तरीके से शादी की. दीपिका और रणवीर बेंगलुरु और मुंबई में 21 और 28 नवंबर को रिसेप्‍शन पार्टी का आयोजन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें