संस्‍कृत श्‍लोक से सजी है दीपिका पादुकोण की शादी की चुनरी, क्‍या आपने देखी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह जोड़ी कोंकणी रिवाज से शादी करने के बाद अब सिंधी रिवाज से भी शादी कर चुकी है. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी की. इस शादी समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 7:57 AM

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह जोड़ी कोंकणी रिवाज से शादी करने के बाद अब सिंधी रिवाज से भी शादी कर चुकी है. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी की. इस शादी समारोह को बेहद प्राइवेट रखा गया था. शादी में परिवार के सदस्‍य के अलावा कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे. फैंस इस नयी जोड़ी की तसवीरें देखने को बेताब थे. अब दोनों ने शादी की प्‍यारी सी तसवीर साझा की है.

शादी की इन फोटोज़ के सामने आने के बाद सबसे ज्‍यादा चर्चा हो रही है दीपिका पादुकोण की चुनरी की. दीपिका पादुकोण और रणवीर की तसवीर सामने आने के बाद सबका ध्‍यान एक्‍ट्रेस की चुनरी पर गया जो बेहद खास है.

दरअसल इस चुनरी के किनारों पर संस्‍कृत का श्‍लोक ‘सदा सौभाग्‍यवती भव’ लिखा हुआ है. दीपिका को सिंधी रस्‍म निभाने को उनकी ससुराल की तरफ से उन्‍हें यह आशीर्वाद मिला है. यह खास आशीर्वाद उनकी चुनरी पर भी लिखा हुआ है. इससे साफ है कि दीपिका के सास-सुसर अपनी बहू से बेइंतहा प्‍यार करते हैं. दीपिका भी इस चुनरी को ओढ़ कर बेहद सुखद महसूस कर रही होंगी.

‘सदा सौभाग्यवती भव’ का मतलब होता है कि ‘सदा सुहागन रहो’. यह संस्‍कृत को प्रचलित श्‍लोक है. प्राचीन काल से ही शादीशुदा लोगों के लिए आशीर्वाद माना जाता है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पति-पत्नी के रूप में पहली तस्वीरें बृहस्पतिवार को सामने आ गईं.

हिन्दी फिल्म जगत की इस शादी पर सबकी नजर थी लेकिन इसे काफी निजी रखा गया था. यह शादी इटली में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में हुई है. दोनों ने दक्षिणी भारतीय और उत्तर भारतीय दोनों तौर-तरीके से शादी की. दीपिका और रणवीर बेंगलुरु और मुंबई में 21 और 28 नवंबर को रिसेप्‍शन पार्टी का आयोजन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version