रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इटली में अपनी प्राइवेट शादी में बिजी हैं वहीं दूसरी तरफ ‘सिंबा’ के नाम लीगल नोटिस आया है. रणवीर सिंह की यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गये हैं. ‘सिंबा’ पर एक पेय कंपनी ने लीगल नोटिस भेजा है. यह पेय कंपनी बीयर के ब्रांड के लिए मशहूर है. कंपनी ने फिल्म ‘सिंबा’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी पर ट्रेडमार्क के उल्लघंन का आरोप लगाया है. इसे लेकर पेय कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ऐसे में फिल्म रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंस गई है.
कंपनी ने लीगल नोटिस में फिल्म के शीर्षक पर आपत्ति जताई है. यह ब्रेवरेज कंपनी छत्तीसगढ़ की है. कंपनी का कहना है कि, ‘सिंबा’ के नाम को लेकर कॉपीराइट का उल्लघंन किया गया है क्योंकि यह कंपनी इसी नाम से बीयर और नॉन-एल्कोहलिक पेय पदार्थ बेचती है.
कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि वे साल 2015 से ही ‘सिंबा’ नाम से अपने प्रोड्क्ट्स बेच रही है. ऐसे में कंपनी का कहना है कि फिल्म बनाने के से पहले ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई. दिल्ली हाइकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है और रोहित शेट्टी को इसपर जवाब देने के लिए लीगल नोटिस भेजा गया है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक पुलिसवाले की कहानी है जिसका नाम सिंबा है. फिल्म में एक्शन और कॉमेडी देखने को मिलेगी. फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म करण जौहर के बैनर तले बन रही है.