अक्षरा हासन की तसवीरें लीक होने के मामले में बड़ा ट्विस्‍ट, Ex ब्‍वॉयफ्रेंड का नाम आया

साउथ के सुपरस्‍टार कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन की हाल ही में प्राइवेट तसवीरें लीक हो गई थी. इन तसवीरों के लीक हो जाने से अक्षरा बेहद दुखी हो गई थीं और सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट लिखकर अपना गुस्‍सा जाहिर किया था. अक्षरा ने वर्सोवा पुलिस स्‍टेशन में अनजान शख्‍स के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 10:17 AM

साउथ के सुपरस्‍टार कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन की हाल ही में प्राइवेट तसवीरें लीक हो गई थी. इन तसवीरों के लीक हो जाने से अक्षरा बेहद दुखी हो गई थीं और सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट लिखकर अपना गुस्‍सा जाहिर किया था. अक्षरा ने वर्सोवा पुलिस स्‍टेशन में अनजान शख्‍स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और साइबर सेल से मदद भी मांगी थी. लेकिन अब इस केस में एक नया मोड़ आया है. अब यह बात सामने आई है कि ऐक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी के साथ अक्षरा ने यह तस्वीरें शेयर की थीं.

मुंबई की वर्सोवा पुलिस का कहना है कि अक्षरा ने उन्‍हें जानकारी दी है. साल 2013 में उन्‍होंने सिर्फ एक्‍टर तनुज विरवानी के साथ यह तसवीरें शेयर की थी. गौरतलब है कि अक्षरा और तनुज रिलेशनशिप में रह चुके हैं.

तनुज ने कहा कि, पुलिस ने उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं किया है. यह घटना बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है लेकिन मेरे पास ऐसी कोई तसवीर नहीं है.’ उनके प्रवक्‍ता ने बताया कि तनुज और अक्षरा अभी भी दोस्‍त है और हमेशा रहेंगे. साथ ही वे जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इस मामले में तनुज से एक-दो दिनों में पूछताछ की जा सकती है.

स्‍पॉटब्‍वॉय को दिये गये एक इंटरव्यू में तनुज ने बताया कि, अक्षरा और मैंने साल 2013 से 2017 तक एकदूसरे को डेट किया था. उन्होंने मुझे वो तस्वीरें 2013 में भेजा थी. लेकिन वो तसवीरें बाहर नहीं गई. मैं उन तसवीरों को देखकर डिलीट कर देता था. मैंने भी कई तसवीरें भेजी थी. उस दौरान न सिर्फ फोटोज़ बल्कि SMS और Whatsapp मैसेज भी होते थे. वो फोन अभी भी मेरे पास है लेकिन वो पूरी टूट गया है. लेकिन मुझे लगता है वो फोटोज़ अब मेरे पास नहीं है.’

स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में उन्‍होंने यह भी कहा कि,’ हम 4 साल तक एकसाथ थे फिर हमारा ब्रेकअप हो गया था. हम अच्‍छी तरह अलग हुए थे. हमारे बीच कोई दुश्‍मनी नहीं है. अक्षरा एक बहुत अच्‍छी लड़की है और हमदोनों अभी भी अच्‍छे दोस्‍त हैं.’

Next Article

Exit mobile version