साईंबाबा के दर्शन करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी ने चढ़ाया सोने का मुकुट, कीमत लाखों में…

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी की एक तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में शिल्‍पा शेट्टी अपने परिवार के साथ शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करती नजर आ रही हैं. इस तसवीर में शिल्‍पा अपने पति राज कुंद्रा, मां सुनंदा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और बेटा बियान नजर आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 2:50 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी की एक तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में शिल्‍पा शेट्टी अपने परिवार के साथ शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करती नजर आ रही हैं. इस तसवीर में शिल्‍पा अपने पति राज कुंद्रा, मां सुनंदा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और बेटा बियान नजर आ रहे हैं. शिल्‍पा ने साईं बाबा को एक मुकुट भी चढ़ाया है. 800 ग्राम सोने से बना यह मुकुट काफी खूबसूरत है. बाबा के दरबार में पहुंचीं शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पंडित जी को मुकुट देते हुए खुद यह तसवीर शेयर की है.

बताया जा रहा है कि, शिल्पा ने जो मुकुट बाबा के दरबार में चढ़ाया है उसकी कीमत करीब 26 लाख रुपये है. गौरतलब है कि शिल्‍पा शेट्टी इनदिनों फिल्‍मों से दूर हैं लेकिन वे टीवी रियेलिटी शो़ज को जज करती नजर आ रही हैं.

शिल्‍पा शेट्टी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ सबकुछ देने के लिए धन्‍यवाद मेरे साईं. आपसे मैंने विश्‍वास और धैर्य रखना सीखा है. आपने मेरे और मेरे परिवार की हमेशा रक्षा की है और इसके लिए इसके लिए हमारा सिर सदा आपकी श्रद्धा के लिए झुका रहता है.’

गौरतलब है कि, शिल्‍पा शेट्टी शिरडी के साई बाबा की बड़ी भक्‍त थी. वे साल में कम से कम एक बाद जरूर साईं के दर्शन के यहां आती हैं.

Next Article

Exit mobile version