22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना से शादी के दिन सैफ ने पहली पत्‍नी को लिखी थी चिट्ठी

करीना कपूर और सैफ अली खान इंडस्‍ट्री के हॉट एंड हैप्‍पनिंग कपल माने जाते हैं. कोई पार्टी हो या कोई पब्लिक अपीयरेंस सैफ और करीना जहां होते हैं सबकी अटेंशन उन्‍हीं को मिलती है. दोनों अक्‍सर एकदूसरे के साथ आउंटिंग पर स्‍पॉट किये जाते हैं. उनका रिश्‍ता शुरूआत से ही चर्चा में रहा. फिल्‍म ‘टशन’ […]

करीना कपूर और सैफ अली खान इंडस्‍ट्री के हॉट एंड हैप्‍पनिंग कपल माने जाते हैं. कोई पार्टी हो या कोई पब्लिक अपीयरेंस सैफ और करीना जहां होते हैं सबकी अटेंशन उन्‍हीं को मिलती है. दोनों अक्‍सर एकदूसरे के साथ आउंटिंग पर स्‍पॉट किये जाते हैं. उनका रिश्‍ता शुरूआत से ही चर्चा में रहा. फिल्‍म ‘टशन’ के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी और कुछ सालों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. सैफ और करीना की शादी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के लिए एक बड़ा इवेंट थी.

हाल ही में सैफ अली खान ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सेट पर अपनी शादी से जुड़ा एक बड़ा राज खोला. सैफ ने कहा कि करीना से शादी वाले दिन उन्‍होंने अमृता (सिंह) का चिट्ठी लिखी थी.

बेटी सारा अली खान के साथ शो में आये सैफ ने बताया कि इस मैसेज में उन्‍होंने आगे आनेवाले जीवन के लिए शुभकामनायें मांगते हुए एकदूसरे को आगे बढ़ने के लिए कहा था. इस लेटर में सैफ ने अमृता को बताया कि, वे नयी जिंदगी की शुरूआत कर रहे हैं. हमारा एक अच्‍छा इतिहास रहा है जिसे हमें याद रखना चाहिये. साथ ही उन्‍होंने अमृता को एक अच्‍छी जिंदगी की शुभकामनायें भी दी थी.

सैफ ने बताया कि, यह चिट्ठी उन्‍होंने करीना को भी दिखाई थी. करीना ने चिट्ठी पढ़ने के बाद कहा था यह ठीक है. उन्‍होंने इस चिट्ठी को अमृता को भेजने को कहा था. सैफ ने कहा कि चिट्ठी पढ़ने के बाद करीना और भी सपोर्टिव हो गई थी.

अभिनेता ने बताया कि, ‘चिट्ठी मिलने के बाद मुझे सारा का कॉल आया था. सारा ने मुझसे कहा था कि मैं वैसे भी शादी में आनेवाली हूं लेकिन अब और खुशी के साथ इस शादी में शामिल रहूंगी.’ सारा ने शो पर बताया कि, जब उनके पापा की शादी हो रही थी तब खुद उनकी मां अमृता ने उन्हें तैयार कर के भेजा था. सारा ने करण को यह भी बताया कि, मुझे लगता है कि मेरे मां-बाप ने जो फैसला किया वो सही था. आज दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं और उनकी वजह से हम सभी खुश हैं.’

बता दें कि सारा, सैफ और अमृता सिंह की बेटी हैं. जल्‍द ही सारा फिल्‍म केदारनाथ से डेब्‍यू करने जा रही हैं. फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत संग नजर आनेवाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें