सलमान खान को ”शेरा” ने दी धमकी, पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को कथित रूप से धमकी देने के लिए उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शाहरूख गुलाबनबी उर्फ शेरा ने पुलिस को बताया कि वह बॉलीवुड में काम करने का मौका चाहता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 7:35 AM

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को कथित रूप से धमकी देने के लिए उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शाहरूख गुलाबनबी उर्फ शेरा ने पुलिस को बताया कि वह बॉलीवुड में काम करने का मौका चाहता था. वह चाहता था कि फिल्म इंडस्ट्री में सलमान उसके ‘गॉडफादर’ बनें. पुलिस के अनुसार शेरा ने 6 अक्टूबर को फोन पर सलमान की निजी सहायक को फोन किया और अभिनेता का निजी नंबर मांगा.

अधिकारी ने बताया, ‘जब निजी सहायक ने नंबर देने से इनकार कर दिया तो उसने अभिनेता को गाली देना शुरू कर दिया और उन्हें (सलमान) जान से मारने की धमकी दी.’

उन्होंने बताया कि इसके बाद शेरा ने 13 नवंबर को सलमान के पिता सलीम खान को फोन किया और अभिनेता का नंबर मांगा. उसने दावा किया कि वह गैंगस्टर छोटा शकील के लिए काम कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि सलीम खान ने सलमान का नंबर देने से मना कर दिया तो शेरा ने उन्हें धमकी दी.

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरिश अनावकर ने बताया कि पुलिस से संपर्क किये जाने के बाद हमने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि शेरा को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है.

शेरा को सोमवार को मुंबई लाया गया और एक अदालत में पेश किया गया. अधिकारी ने बताया कि अदालत ने उसे 22 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version