वाडिया के इश्क से जल रही है प्रीति!
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा से दुर्व्यवहार के आरोपी नेस वाडिया इन दिनों एक और अभिनेत्री से डेटिंग कर रहे हैं. इस अभिनेत्री का अपने ब्वॉयफ्रेंड से कुछ महीने पहले ब्रेक अप हुआ था. अभिनेत्री ने अपने ब्वॉयफ्रें से सगाई भी कर ली थी, लेकिन रिश्तों में आयी तल्खी के कारण सगाई तोड़ दी. वाडिया ने […]
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा से दुर्व्यवहार के आरोपी नेस वाडिया इन दिनों एक और अभिनेत्री से डेटिंग कर रहे हैं. इस अभिनेत्री का अपने ब्वॉयफ्रेंड से कुछ महीने पहले ब्रेक अप हुआ था. अभिनेत्री ने अपने ब्वॉयफ्रें से सगाई भी कर ली थी, लेकिन रिश्तों में आयी तल्खी के कारण सगाई तोड़ दी.
वाडिया ने अपनी जिंदगी में आयी नयी महिला की पहचान उजागर करने से मना करते हुए कहा कि प्रीति जिंटा जलती थी. सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से प्रीति अपने बिजनेस पार्टनर वाडिया से रिश्ते सुधरने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन वाडिया इस रिश्ते में लौटने के इच्छुक नहीं थे. वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके थे. प्रीति यह पचा नहीं पायी और नेस की जिंदगी में आयी नयी महिला के कारण ही दोनों के रिश्तों में कड़वाहट घुल गयी. हालांकि, इन अटकलों को वाडिया ने खारिज कर दिया.