बॉलीवुड ने मनाया फादर्स डे:सोनाक्षी ने कहा,मिस यू पापा

फादर्स डे के अवसर पर बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपने पिता को याद किया. कुछ कलाकार अपने पिता से दूर हैं तो कुछ के पिता इस दुनिया में नहीं हैं. इन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके अपने पिता को याद किया. करण जौहर:एक बेटा और पिता शायद ही खुल कर बात कर पाते हैं लेकिन यदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2014 10:04 AM

फादर्स डे के अवसर पर बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपने पिता को याद किया. कुछ कलाकार अपने पिता से दूर हैं तो कुछ के पिता इस दुनिया में नहीं हैं. इन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके अपने पिता को याद किया.

करण जौहर:एक बेटा और पिता शायद ही खुल कर बात कर पाते हैं लेकिन यदि दोनों के बीच खुलकर बात हो तो पिता भी मां की तरह केयरिंग साबित होते हैं.

संजय गुप्ता:अपने बच्चों के साथ घर पर हीं फादर्स डे का मजा ले रहा हूं.

सोनाक्षी सिन्हा:पापा मैं आपकी कमी महसूस कर रहीं हूं. आप यदि मेरे सामने होते तो मैं आपको गले लगा लेती.

बॉलीवुड ने मनाया फादर्स डे:सोनाक्षी ने कहा,मिस यू पापा 2

बिपाशा बसु:हैपी फादर्स डे!दुनिया के बेस्ट मैन!हमारे पिता

अजय देवगन:हैपी फादर्स डे पापा! मेरे मार्गदर्शक मेरे पापा धन्यवाद मुझे और परिवार को प्यार देने के लिए.

मनोज वाजपेयी:मेरे पिता जिन्होने हमारे सपनों को कभी टूटने नहीं दिया. काश की वो हमारे साथ हमेशा रह पाते.

उदय चोपड़ा:फादर्स डे को शायद ही लोग भूल जायें लेकिन अपने पिता को कोई नहीं भूल सकता. मिस यू पापा!

Next Article

Exit mobile version