”फगली” के पहले दिन की कमाई 2.95 करोड़
मुंबई:फिल्म फगली ने पहले ही दिन अच्छी कमाई की. इस फिल्म ने पहले दिन 2.95 करोड़ की कमाई की जिसे एक अच्छी आपनिंग माना जा सकता है. फिल्म के पहले दिन की कमाई से निर्देशक कबीर सदानंद काफी खुश हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है पहला दिन फगली की कमाई के लिए काफी अच्छा रहा. […]
मुंबई:फिल्म फगली ने पहले ही दिन अच्छी कमाई की. इस फिल्म ने पहले दिन 2.95 करोड़ की कमाई की जिसे एक अच्छी आपनिंग माना जा सकता है. फिल्म के पहले दिन की कमाई से निर्देशक कबीर सदानंद काफी खुश हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है पहला दिन फगली की कमाई के लिए काफी अच्छा रहा. बॉक्स ऑफिस पर इसने पहले दिन 2.95 करोड़ कमाये.
दोस्तों जल्दी से जाओ और फिल्म देखो. शुक्रवार को रिलीज़ इस फिल्म में जिमी शेरगिल, आरिफ लांबा, मोहित मारवाह और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है. जो युवाओं को काफी पसंद आ रही है. फिल्म के गाने इसके रिलीज होने से पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं.