माधुरी दीक्षित के अलावा ‘मोगली” के हिन्दी डब में सुनने को मिलेगी इन स्‍टार्स की आवाज

मुंबई : नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को घोषणा की कि एंडी सर्किस की फिल्म ‘मोगली : लीजेंड ऑफ द जंगल’ के हिन्दी वर्जन में अभिनेता अनिल कपूर, करीना कपूर खान और अभिषेक बच्चन सहित अन्य सितारों की आवाज सुनने को मिलेगी. नेटफ्लिक्स ने एक बयान में बताया है कि ‘मोगली’ फिल्म के हिन्दी संस्करण में माधुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 9:00 AM

मुंबई : नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को घोषणा की कि एंडी सर्किस की फिल्म ‘मोगली : लीजेंड ऑफ द जंगल’ के हिन्दी वर्जन में अभिनेता अनिल कपूर, करीना कपूर खान और अभिषेक बच्चन सहित अन्य सितारों की आवाज सुनने को मिलेगी. नेटफ्लिक्स ने एक बयान में बताया है कि ‘मोगली’ फिल्म के हिन्दी संस्करण में माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की आवाज भी आवाज भी सुनने को मिलेगी.

अभिषेक ने बघीरा के किरदार के लिए अपनी आवाज दी है. बघीरा काले रंग का एक तेंदुआ है जो मोगली का एक दोस्त, संरक्षक और सलाहकार है. सबसे प्यारे किरदार बल्लू के लिए अनिल कपूर ने अपनी आवाज दी है.

बंगाल टाइगर शेर खान के किरदार के लिए अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपनी आवाज दी है. माधुरी और करीना ने क्रमश: अजगर का और मादा भेड़िया निशा के किरदार के लिए अपनी आवाज दी है. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 25 नवंबर को मुंबई में किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version