19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeToo: आलोक नाथ के खिलाफ रेप का केस दर्ज, विंटा नंदा ने लगाया था आरोप

अभिनेता आलोक नाथ पर राइटर और प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने रेप का आरोप लगाया था. #MeToo कैंपेन में फंसे अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ ओशिवारा पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्‍नर मनोज शर्मा ने यह जानकारी दी कि ओशिवारा पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत […]

अभिनेता आलोक नाथ पर राइटर और प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने रेप का आरोप लगाया था. #MeToo कैंपेन में फंसे अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ ओशिवारा पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्‍नर मनोज शर्मा ने यह जानकारी दी कि ओशिवारा पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. इससे पहले CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने भी आलोक नाथ के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उन्‍हें संगठन से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था.

ट्विटर पर जारी एक बयान में CINTAA ने कहा था कि, मिस्‍टर आलोक नाथ पर यौन शोषण और दुर्व्‍यवहार के कई आरोप लगे. जिसे ध्‍यान में रखते हुए सिंटा उन्‍हें संगठन से निष्‍काषित करती है.’

क्‍या था मामला ?

विंटा नंदा ने फेसबुक पर लिखा था,’ उन्‍होंने मेरे साथ शारीरीक दुर्व्‍यवहार किया जब मैं साल 1994 के एक मशहूर शो तारा के लिए काम कर रही थीं. उनकी पत्‍नी मेरी अच्‍छी दोस्‍त थी. हमारा एकदूसरे के घर में आना-जाना भी था.’ विंटा ने ना सिर्फ अपनी बात लिखी बल्कि शो के दौरान शो की लीड एक्‍ट्रेस नवनीत निशान के साथ हुई घटना का भी खुलकर जिक्र किया. उन्‍होंने बताया कि एक सीन के दौरान वे शराब पीकर आये और शॉट के दौरान शो की नवनीत पर गिर पड़े. नवनीत ने उन्‍हें थप्‍पड़ मार दिया.

विंटा नंदा ने लिखा, ‘ एक बार मैं उनके घर पर पार्टी में गईं. देर रात दो बजे मैं वहां से निकल गई क्‍योंकि मुझे ठीक नहीं लग रहा था. मेरे ड्र‍िंक में कुछ मिला दिया गया था. मैं अकेले ही सड़क के किनारे चल पड़ी. कुछ दूर जाने पर एक कार मेरे पास आकर रूकी और उसने मुझे घर तक छोड़ने की बात कही. मैंने उस पर भरोसा किया और गाड़ी में बैठ गई. मैं बेहोश हो गई. मुझे हल्‍का याद है कि मेरे मुंह में शराब उड़ेली जा रही थी. गले दिन दोपहर को जब मैं उठी तो मुझे दर्द हुआ. सिर्फ मेरा रेप नहीं हुआ था मुझे मेरे घर लाकर बर्बाद किया गया था. मैं उठ नहीं पा रही थी.’

आलोक नाथ ने क्‍या कहा ?

विंटा नंदा द्वारा लगाये गये आरोपों पर आलोक नाथ ने एबीपी न्‍यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा,’ उन्‍हीं (विंटा) से पूछिये, आप मुझसे क्‍यों पूछ रहे हैं ? जो औरत कह दे वह ब्रह्म वाक्‍य है न ? मेरा पक्ष जानकर क्‍या करेंगे ? वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. मुझपर तो इल्‍जाम लग गया है, मगर वक्‍त के साथ सबकुछ साफ हो जायेगा. मैं इस बात से न तो इंकार कर रहा हूं और न ही हां कह रहा हूं. वो (रेप) तो हुआ होगा. यकीनन हुआ होगा लेकिन किसी और ने किया होगा. खैर इस बारे में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता क्‍योंकि बात निकली है तो दूर तलक जायेगी.’

गौरतलब है कि विंटा नंदा के आरोपों के बाद संध्‍या मृदुल और हिमानी शिवपुरी जैसे कई बड़े नाम सामने आये थे जिन्‍होंने बताया था कि सेट पर आलोक नाथ किस तरह बदतमीजी करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें