अक्षय कुमार की सफलता का राज
मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी को सफल माना जाता है. उनकी की सफलता के पीछे पत्नी ट्विंकल का हाथ है. यह कहना खुद अक्षय का है. अक्षय ने कहा कि उनकी क़िस्मत अच्छी थी जो उन्हें ट्विंकल के रूप में एक ऐसा जीवनसाथी मिला जो ज़िंदगी के हर मोड़ पर उनके […]
मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी को सफल माना जाता है. उनकी की सफलता के पीछे पत्नी ट्विंकल का हाथ है. यह कहना खुद अक्षय का है. अक्षय ने कहा कि उनकी क़िस्मत अच्छी थी जो उन्हें ट्विंकल के रूप में एक ऐसा जीवनसाथी मिला जो ज़िंदगी के हर मोड़ पर उनके साथ खड़ी रहीं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एक-दूसरे के करीब होते हुए भी हम एक-दूसरे के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करते.
हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है, जैसी बात पर अक्षय ने कहा कि इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि पत्नी अपने पति के हर काम में ख़ासकर व्यावसायिक कामों में दख़लअंदाज़ी करे. उन्होंने पत्नी ट्विंकल की तारीफ़ करते हुए कहा कि उसकी अपनी एक अलग दुनिया है और वह उसमें खुश रहती है. ग़ौरतलब है कि अक्षय और ट्विंकल की शादी को 13 साल हो चुके हैं. इनके दो बच्चे हैं. ट्विंकल हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय कलाकार दिवंगत राजेश खन्ना की बेटी हैं.