ब्रिसबेन : फिल्म निर्माता नंदिता दास को यहां 12वें एशिया पैसेफिक स्क्रीन अवार्ड्स (एपीएसए) में एफआईएपीएफ सम्मान प्रदान किया जाएगा. नंदिता को एशिया प्रशांत क्षेत्र में फिल्मों में उनकी उपलब्धियों के लिए 29 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा. एशिया पैसेफिक स्क्रीन अवार्ड्स और उसकी अकादमी के प्रमुख माइकल हॉकिन्स ने एक बयान में कहा, “2018 एफआईएपीएफ अवार्ड से नवाजी जाने वाली नंदिता दास का ब्रिसबेन में स्वागत करना सम्मान की बात है.
उन्होंने आगे कहा,’ दास का प्रभावशाली करियर एपीएसए के आदर्शों का एक शानदार उदाहरण है और हम एपीएसए अकादमी में उनका स्वागत करते हैं.’ नंदिता इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए उस समारोह में शामिल होंगी जिसमें क्षेत्र के उस फिल्म पेशेवर को सम्मानित किया जाता है जिसके करियर एवं कार्यों ने एशिया प्रशांत फिल्म उद्योग के विकास में अहम योगदान दिया हो.
दास ने कहा, ‘जिन कहानियों का चयन मैं अपनी चिंताओं को उठाने के लिए करती हूं, उनसे मैं जिम्मेदार महसूस करती हूं न सिर्फ अपनी अन्तरात्मा के प्रति, बल्कि एफआईएपीएफ और एपीएसए जैसी संस्थाओं के प्रति भी, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया है. मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करते हुए शुक्रगुजार हूं और सम्मानित महसूस कर रही हूं.