सैफ ने कहा,सेक्स कॉमेडी में कोई बुराई नहीं

मुंबई:अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि उन्हें ऐसी सेक्स कॉमेडी फिल्में करने में कोई दिक्कत नहीं है जो मनोरंजन करती हों और अश्लील न हों.सैफ ने कहा, ‘‘क्यों नहीं इसमें (सेक्स कॉमेडी) काम करना अच्छा होगा अगर यह अश्लील न हो और मनोरंजन से परिपूर्ण हो. कॉमेडी आजाद ख्याल है कुछ भी जो मजेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2014 3:12 PM

मुंबई:अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि उन्हें ऐसी सेक्स कॉमेडी फिल्में करने में कोई दिक्कत नहीं है जो मनोरंजन करती हों और अश्लील न हों.सैफ ने कहा, ‘‘क्यों नहीं इसमें (सेक्स कॉमेडी) काम करना अच्छा होगा अगर यह अश्लील न हो और मनोरंजन से परिपूर्ण हो.

कॉमेडी आजाद ख्याल है कुछ भी जो मजेदार है कॉमेडी हो सकता है लेकिन कई बार यह थोडा खतरनाक भी हो जाता है क्योंकि इसमें कई बार गरिमा और सम्मान की अनदेखी भी हो जाती है. मेरे हिसाब से इसे गंदा नहीं होना चाहिए.’’ सैफ ने सेक्स कॉमेडी फिल्मों को बुरा न बताते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि लोग सेक्स के बारे में बात करते हुए हिचकिचाते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में बात करना चाहिए और यह सामान्य है.’’ सैफ की अगली फिल्म साजिद खान की कॉमेडी फिल्म ‘हमशकल्स’ है.

सैफ ने कहा, ‘‘मैं साजिद (निर्देशक) के साथ काम करना चाहता था. वो लोगों का मनोरंजन करने के लिए बहुत मेहनत करता है. वो सभी भारतीयों को पसंद आने वाली कॉमेडी फिल्म जैसे ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’ बनाता है. तो आप भी ऐसी फिल्म करना चाहते हैं जिसकी पहुंच दूर तक हो और उसमें एक अपील हो.’’ उन्होंने कहा कि ‘हमशकल्स’ उनकी पिछली फिल्मों से अलग है जहां उन्होंने अपने अभिनय के हास-परिहास वाले रुप को दर्शाया है पर उनका किरदार शहरी ही है जो उनके व्यक्तित्व पर फबता भी है.

इस फिल्म को अपनी पहली पूरी कॉमेडी फिल्म बताते हुए सैफ ने कहा, ‘‘फिल्म में वे तीन अलग-अलग किरदारों में हैं और तीन अलग व्यक्तित्वों को निभा रहे हैं. साजिद को साधारण बातें नहीं लुभाती हैं.’’ दिल चाहता है में भी सैफ ने अपने ससुर रणधीर कपूर के साथ-साथ कई और अभिनेताओं की आवाज की नकल उतारी थी.
सैफ ने कहा, ‘‘दूसरों की आवाज की नकल उतारना काफी मुश्किल है. मुङो नहीं लगता मैं एक अच्छा नकलची कलाकार हूं. मेरे हिसाब से रितेश देशमुख इसे ज्यादा बेहतर कर सकता है. खैर मैंने अभी तक अपने ससुर जी को इसे नहीं दिखाया है और उन्होंने भी इसे अभी तक नहीं देखा है.’’ उन्होंने कहा कि उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना कपूर ने इसका (रणधीर की आवाज की नकल) कुछ हिस्सा देखा है और उसे यह मजेदार लगा.सैफ ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं अगर कोई उनकी आवाज की नकल उतारे वो इसे एक प्रशंसा के तौर पर ही देखेंगे. फिल्म में 43 वर्षीय सैफ एक लडकी के रुप में भी दिखेंगे. ‘हमशकल्स’ में उनके साथ रितेश देशमुख, राम कपूर, बिपाशा बसु, एशा गुप्ता और तमन्ना हैं और फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version