सैफ ने कहा,सेक्स कॉमेडी में कोई बुराई नहीं
मुंबई:अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि उन्हें ऐसी सेक्स कॉमेडी फिल्में करने में कोई दिक्कत नहीं है जो मनोरंजन करती हों और अश्लील न हों.सैफ ने कहा, ‘‘क्यों नहीं इसमें (सेक्स कॉमेडी) काम करना अच्छा होगा अगर यह अश्लील न हो और मनोरंजन से परिपूर्ण हो. कॉमेडी आजाद ख्याल है कुछ भी जो मजेदार […]
मुंबई:अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि उन्हें ऐसी सेक्स कॉमेडी फिल्में करने में कोई दिक्कत नहीं है जो मनोरंजन करती हों और अश्लील न हों.सैफ ने कहा, ‘‘क्यों नहीं इसमें (सेक्स कॉमेडी) काम करना अच्छा होगा अगर यह अश्लील न हो और मनोरंजन से परिपूर्ण हो.
कॉमेडी आजाद ख्याल है कुछ भी जो मजेदार है कॉमेडी हो सकता है लेकिन कई बार यह थोडा खतरनाक भी हो जाता है क्योंकि इसमें कई बार गरिमा और सम्मान की अनदेखी भी हो जाती है. मेरे हिसाब से इसे गंदा नहीं होना चाहिए.’’ सैफ ने सेक्स कॉमेडी फिल्मों को बुरा न बताते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि लोग सेक्स के बारे में बात करते हुए हिचकिचाते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में बात करना चाहिए और यह सामान्य है.’’ सैफ की अगली फिल्म साजिद खान की कॉमेडी फिल्म ‘हमशकल्स’ है.
सैफ ने कहा, ‘‘मैं साजिद (निर्देशक) के साथ काम करना चाहता था. वो लोगों का मनोरंजन करने के लिए बहुत मेहनत करता है. वो सभी भारतीयों को पसंद आने वाली कॉमेडी फिल्म जैसे ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’ बनाता है. तो आप भी ऐसी फिल्म करना चाहते हैं जिसकी पहुंच दूर तक हो और उसमें एक अपील हो.’’ उन्होंने कहा कि ‘हमशकल्स’ उनकी पिछली फिल्मों से अलग है जहां उन्होंने अपने अभिनय के हास-परिहास वाले रुप को दर्शाया है पर उनका किरदार शहरी ही है जो उनके व्यक्तित्व पर फबता भी है.