तैमूर के 10 साल का होने के बाद करीना कपूर करेंगी ये खास काम, किया खुलासा

करीना कपूर आखिरी बार फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आई थीं. इसके बाद उनकी कोई फिल्‍म फिलहाल नहीं आ रही है. जुलाई 2019 में वे अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म ‘गुड न्‍यूज’ में नजर आनेवाली हैं. हाल ही में करण जौहर ने करीना कपूर को लेकर फिल्‍म ‘तख्‍त’ का ऐलान किया था. ले‍किन यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 8:23 AM

करीना कपूर आखिरी बार फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आई थीं. इसके बाद उनकी कोई फिल्‍म फिलहाल नहीं आ रही है. जुलाई 2019 में वे अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म ‘गुड न्‍यूज’ में नजर आनेवाली हैं. हाल ही में करण जौहर ने करीना कपूर को लेकर फिल्‍म ‘तख्‍त’ का ऐलान किया था. ले‍किन यह फिल्‍म 2021 में रिलीज होगी. खबरों की मानें तो करीना तैमूर की वजह से अभी ज्‍यादा फिल्‍में नहीं कर रही है. हाल ही में करीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे तैमूर के 10 साल के होने का इंतजार कर रही हैं.

हाल ही में डीएनए से बातचीत में जब करीना ने पूछा गया कि ऐसा कौन सा काम है जो आप करना चाहती हैं और वो अभी तक नहीं हो पाया है? करीना ने बताया कि वे डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं.

करीना ने इंटरव्‍यू में कहा,’ शायद संजय लीला भंसाली के साथ फिल्‍म. लेकिन इसके उन्‍हें तैमूर के 10 साल तक होने का इंतजार करना होगा क्‍योंकि उससे पहले मैं उसे लंबे समय के लिए अकेला नहीं छोड़ सकती हूं.’ करीना ने हंसते हुए आगे कहा,’ मैं और संजय (भंसाली) हमेशा यह मजाक करते रहते हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ हालांकि मैं उम्‍मीद करती हूं कि तैमूर जल्‍द ही बड़ा हो जायेगा और हम साथ में काम कर पायेंगे.’ बता दें कि संजय लीला भंसाली अपनी दो सुपरहिट फिल्‍में ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में करीना कपूर को लेना चाहते थे. लेकिन किन्‍हीं कारणों के चलते उन्‍होंने फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया. इसके बाद ये दोनों फिल्‍में दीपिका पादुकोण की झोली में आई.

बताया जा रहा है कि करीना इसलिय भंसाली के साथ काम नहीं करना चाहती हैं क्‍योंकि वे अपनी एक फिल्‍म की शूटिंग 200-200 दिनों तक करते हैं. वे अपनी फिल्‍मों के लिए एक भव्‍य सेट लगाते हैं जिसके लिए उन्‍हें काफी तैयारियां करना पड़ती है. वे हर छोटी-बड़ी चीज का ध्‍यान रखते हैं. इसी वजह से कई कलाकार चाहकर भी भंसाली के साथ काम नहीं कर पाते हैं.

Next Article

Exit mobile version