श्रीदेवी के निधन पर पहली बार बोली जाह्नवी कपूर, कहा- सदमे से बाहर नहीं आ पाये हैं
जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया. साल 2018 उनके लिए बुरा और अच्छा दोनों वक्त लेकर आया. इस साल उन्होंने अपनी मां और दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी को खोया और इसी साल उनकी पहली फिल्म भी रिलीज हुई. श्रीदेवी के निधन को 8 महीने बीत चुके हैं लेकिन उनकी बड़ी […]
जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया. साल 2018 उनके लिए बुरा और अच्छा दोनों वक्त लेकर आया. इस साल उन्होंने अपनी मां और दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी को खोया और इसी साल उनकी पहली फिल्म भी रिलीज हुई. श्रीदेवी के निधन को 8 महीने बीत चुके हैं लेकिन उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अभी भी इस सदमे से बाहर नहीं आ पाई है. अपने पिता बोनी कपूर के साथ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में पहुंची तो जाह्नवी ने पहली बार श्रीदेवी के निधन पर खुलकर बात की.
जाह्नवी कपूर ने इस बताया कि, उनका परिवार अभी भी इस बात का स्वीकार करने में नाकामयाब है कि श्रीदेवी अब उनके बीच नहीं रहीं. उन्होंने कहा,’ हमारी फैमिली आज हर परेशानी का सामना करन के लिए एकसाथ खड़ा हुआ है जो अच्छी बात है.’
उन्होंने कहा,’ हमलोगों ने हाल में जो दुख झेला, हम अभी भी उस सदमे से बाहर नहीं आ पाये हैं. हमलोग अभी भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि अब मां हमारे बीच नहीं रहीं.’
जाह्नवी ने अपने डेब्यू को लेकर कहा कि,’ मैं अपनेआप को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला और लोगों का इतना प्यार मिला. मैं अपने माता-पिता को गौरवान्वित महसूस करवा रही हूं, यह मेरे लिए बड़ी बात है.’
अभिनेत्री ने आगे बताया कि,’ मैं अपनी मां की बराबरी कभी नहीं कर सकती हूं. ये मेरे बस की बात नहीं है. मैं जब भी ग्रोथ की बात करती हूं तो मेरा मतलब पर्सनल ग्रोथ से होता है. जहां तक एक्टिंग की बात है मेरे लिए उनके आसपास भी पहुंचना मुश्किल है. यह साल मेरे लिए बहुत अच्छा भी रहा और बहुत खराब भी. मैंने इसी साल अपनी मां की मृत्यु देखी है और ‘धड़क’ से लोगों का खूब प्यार पाया है. यह सब सोचकर बहुत ही अजीब लगता है.’